Bettiah Raj Property: बेतिया राज परिवार की जमीन को कब्जामुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि इस बीच खबर आ रही है कि यूपी में जमीन सत्यापन का कार्य रोक दिया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार के ऐतिहासिक बेतिया राज परिवार की जमीन पर बिहार सरकार के कब्जा हो गया है. इसको लेकर बेतिया राज परिवार की जमीन को लेकर सर्वे का काम भी शुरू हो गया था. इस बीच यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गोरखपुर में बेतियाराज संपत्ति के सत्यापन काम रोक दिया गया है. इस बारे बेतियाराज की संपत्ति की निगरानी के लिए तैनात किए गए राजस्व पदाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने बिहार राजस्व परिषद को सूचना दे दी है.
बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण स्थानीय लेखपाल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते सत्यापन और पैमाइश का काम ठप हो गया है. राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ महीने में सिर्फ दो दिन ही सत्यापन का काम हो पाया है. ऐसे में बिहार राजस्व परिषद के अधिकारियों से उन्होंने गोरखपुर के जिला प्रशासन से संपर्क करके लेखपालों की टीम को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
बता दें कि बिहार विधानमंडल में सरकार की तरफ से बेतिया राज की संपत्ति के अधिग्रहण को लेकर विधेयक पास होने और गजट प्रकाशन होने के बाद अधिग्रहण के लिए तैयार की जा रही नियमावली को अब अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. बिहार राजस्व परिषद की ओर से तैनात राजस्व पदाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नियमावली को एक सप्ताह से दस दिन के अंदर तैयार कर लिया जाएगा. जिसके बाद बेतिया राज की संपत्ति पर हुए कब्जे को लेकर कार्रवाई काम शुरू होगा. तब तक के लिए टीम को बेतिया राज की संपत्ति को निगरानी और सत्यापन करने का काम मिला है.
ये भी पढ़ें- Patna Schools Closed: पटना में 11 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि डेढ़ महीने में सिर्फ बेतियाहाता में बेतिया राज की जमीन पर स्थित जर्जर हो चुके खपरैल बंगला की करीब 1495 वर्ग मीटर जमीन को ही सुरक्षित करने का काम शुरू हो पाया है. जर्जर हो चुके बेतिया राज के इस खपरैल बंगले की जमीन के चारों ओर फिलहाल चहारदीवारी कराई जा रही है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!