Bihar News: अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आर्मी भर्ती रद्द, अब 28 नवंबर को होगी बहाली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2517710

Bihar News: अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आर्मी भर्ती रद्द, अब 28 नवंबर को होगी बहाली

Bihar News: पटना क दानापुर में होने वाले आर्मी भर्ती को हंगामे रे बाद रद्द कर दिया गया है. अब ये परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आर्मी भर्ती रद्द

पटना: पटना के दानापुर में 17 नवंबर से आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. यह फैसला अभ्यर्थियों के हंगामे की वजह से लिया गया है. दरअसल 2000 की क्षमता वाले ग्राउंड में 30 हजार अभ्यर्थी पहुंच गये थे. अभ्यर्थियों की भारी भीड़ होने की वजह से दानापुर कैंट में होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद अब सेना की बहाली 28 नवम्बर को होगी.

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकीर देते हुए बताया कि 28 नवंबर से पूरे राज्य में जिलेवार भर्ती की जाएगी. पूरे बिहार के कैंडिडेट्स को अभी बुला लिया गया था. जिसके चलते भारी भीड़ काफी जमा हो गई थी और भर्ती प्रक्रिया में भी काफी परेशानी हो रही थी. दरअसल, दानापुर में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती प्रक्रिया के 5वें दिन अभ्यर्थियों का हंगामां देखने को मिला. सैनिक चौक स्थित करियप्पा ग्राउंड में एंट्री नहीं मिलने के बाद अभ्यर्थियों हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद बेकाबू होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल सैन्य अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction में होगा बिहार के खिलाड़ी का जलवा, जेम्स एंडरसन के साथ बनाया ये खास रिकॉर्ड

बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पूरे बिहार से करीब 25 से 30 हजार की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए थे, लेकिन ग्राउंड की क्षमता 1500 से 2000 लोगों की है. ग्राउंड के अंदर क्षमता के अनुसार अभ्यर्थियों को भेजा गया. जिसके बाद बाहर खड़े अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा. वहीं दानापुर सीडीपीओ दिव्या शक्ति, सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस, एसडीपीओ-1 भानु प्रताप सिंह, बीडीओ विभेष आनंद, सीओ चंदन कुमार के साथ कई थानों की पुलिस हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news