बिहार से आए दिन धर्म परिवर्तन की खबरें सामने आती रहती हैं. इस बीच बक्सर जिले में सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है.
बक्सर में एक पादरी ने सुहागिन महिलाओं की मांग का सिंदूर धोकर और गंगा में डूबकी लगवाकर घर्मांतरण किया. सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया और एक्शन लेने की बात कही.
दरअसल, बक्सर जिले में सामूहिक धर्मांतरण के लिए पादरी ने गंगा नदी में ले जाकर महिलाओं के मांग से सिन्दूर धो दिया. इसके बाद सभी को गंगा नदी में डूबकी लगाई और ईसाई बनाया.
मामला सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव का है. यहां करीब 50 से अधिक सुहागिन महिलाओं को पादरी इसाई धर्म अपनाने के लिए गंगा नदी के तट पर ले गया थी. इस दौरान उसने सुहागिन महिलाओं के मांग को गंगा नदी के पानी से खुद अपने हाथों से धोया.
सुहागिन महिलाओं की मांग से सिन्दूर हटाने के बाद पादरी ने उनको गंगा नदी के पानी में डूबकी लगवाई. ठीक इसी तरह पुरुषों को भी पादरी ने गंगा नदी में डूबकी लगवाई. पादरी के ऐसा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बक्सर जिले में गंगा नदी के तट पर सामूहिक धर्मांतरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर पादरी का सिन्दूर धोते वीडियो वायरल होने के बाद बिहार में सनसनी मच गई. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि ZEE Bihar Jharkhand नहीं करता है.
वहीं, सामूहिक धर्मांतरण का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पादरी को हिरासत में लिया है. पुलिस पादरी से पूछताछ कर रही है. इस दौरान बक्सर के एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मामला क्या है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़