Trending Photos
Patna: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने थाने में मंदिर को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र बनाने की तस्वीर सामने आ रही है जो देश के लिए ठीक नहीं है. इस देश में एकता और भाईचारा बनी रहनी चाहिए. मजहब के नाम पर हिंदुस्तान-पाकिस्तान बांटा गया, लेकिन जो हिंदुस्तान में बसते हैं उनका यह मुल्क है. यहां पर देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह का कारनामा किया जा रहा है. थानों में मंदिर बन गए हैं और ऑफिसों में मूर्तियां लगाई जा रही है. यह किस बात का ऐलान है कहीं ना कहीं से हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर है.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं, इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि यह हिंदुस्तान है और हिन्दू की संख्या ज्यादा है. इसी वजह से पाकिस्तान डिवीजन हुआ कि मुसलमान पाकिस्तान में चले जाएंगे और हिंदू हिंदुस्तान में रहेंगे जो हिंदू हिंदुस्तान में है, अपने मजहब के हिसाब से पूजा पाठ करते हैं. जिनको अगर इसको लेकर परेशानी है तो उनको पाकिस्तान चला जाना चाहिए हिंदुओं के मजहब पर कोई चुनौती नहीं दे सकता, हम सेकुलर जरूर है लेकिन अपने धर्म को छोड़कर कोई सर्कुलर नहीं होता है. सारे धर्मों का पालन करने का अधिकार है तो इसका मतलब नहीं कि हम अपने धर्म को त्याग कर देंगे.
आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि इस मुल्क के अंदर या बिहार में हर जगह मंदिर मस्जिद मिलेंगे गुरुद्वारे और चर्च भी मिलेंगे. सभी धर्मों का आदर है, इस मुल्क में जो व्यक्ति कटता और नफरत की बात करता है देश की जनता उसे स्वीकार नहीं करती है और बीजेपी यही राजनीति करती है,
कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने अख्तरुल ईमान के बयान पर कहा कि यह आधारहीन बातें है इस देश में सभी को अपने धर्म का पालन करने का वादा अधिकार है जहां पर लोग रहते हैं अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना करते हैं.