Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में ठंड का कहर अभी जारी है, लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहा है. आए दिन राज्य में बढ़ती ठंड की स्थिति ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. कोहरे और सर्द पछुआ हवा बहने की वजह से लोग ठिठुरन भरी ठंड का सामना कर रहे हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. सर्दी का सितम अभी ऐसे ही जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में घना कुहासा को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान ,सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया ,पूर्णिया और किशनगंज शामिल हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे लोगों को कंपकंपी से थोड़ी राहत मिलेगी और मौसम में गर्माहट आएगी.
आज साल के पहले महीने का अंतिम दिन है, फरवरी के शुरुआत में ही नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने आने वाले 3 से 4 दिनों में राज्य के कुछ जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार को जताया है. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.
राज्य के कई जिलों में अभी भी सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
राजधानी पटना के लोगों को अब ठंड से राहत मिलता हुआ नजर आ रहा है, सुबह से ही खिलखिलाती धूप निकल जाने से लोगों को ठंड कम महसूस हो रहा है. हालांकि, सुबह और रात में ठंड का असर अभी भी जारी है. (इनपुट - निषेद कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़