बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. राज्य में बढ़ते अपराधों ने आम लोगों के बीच डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है. खासकर नालंदा, बेतिया, पटना समेत अन्य जिलों में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और हर रोज अपराध के कई मामले सामने आ रहे हैं.
Trending Photos
नालंदा जिले के गोविंदपुर पुल के पास बदमाशों ने एक ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम राजू कुमार था, जो कि ई-रिक्शा चला कर रोजी-रोटी कमाता था. परिजनों के अनुसार, राजू कुमार मारी गांव से पैसेंजर लेकर लौट रहा था, तभी गोविंदपुर पुल के पास शराब के नशे में धुत बदमाशों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने राजू से मामूराबाद जाने को कहा, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो एक व्यक्ति ने नजदीक से उसे गोली मार दी.
गोली लगने के बाद राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और आरोपी शराब के नशे में था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बेतिया में जेवरात की दुकान में चोरी
बेतिया के नरकटियागंज स्थित मथुरा चौक पर एक जवेलर्स की दुकान में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सात किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और एक लाख रुपये की नकदी चुरा ली. चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान के सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. हालांकि, सीसीटीवी में चोरी की तस्वीरें कैद हो गई हैं.
पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है.
ये भी पढें- IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!