BSEB 12th Exam 2025: इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू, कई स्टूडेंट्स केंद्र लेट से पहुंचे, तो कईयों ने जोर जबरदस्ती ली एंट्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626847

BSEB 12th Exam 2025: इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू, कई स्टूडेंट्स केंद्र लेट से पहुंचे, तो कईयों ने जोर जबरदस्ती ली एंट्री

BSEB 12th Exam 2025: बिहार में आज से बीएसईबी (BSEB) इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है, जो कि 15 जनवरी तक चलेगी. ऐसे में आज से आरंभ होने वाले इस वार्षिक परीक्षा में 18451 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसके लिए सभी 25 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया हैं. 

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू, कई स्टूडेंट्स केंद्र लेट से पहुंचे, तो कईयों ने जोर जबरदस्ती ली एंट्री

BSEB 12th Exam 2025: मुंगेर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार से जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही है. इसके तहत कुल 18451 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं, परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचे कई परीक्षार्थी को बिना परीक्षा दिए लौटना पड़ा. मुंगेर शहर के बैजनाथ गर्ल्स हाई स्कूल प्लस टू परीक्षा केंद्र में एक मिनट लेट पहुंचने पर दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी ने कड़ी मशक्कत कर प्रवेश किया. परीक्षार्थी ने परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट को जोर जबरदस्ती कर खोल दिया और परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया. 

ये भी पढ़ें: 3 से 5 लाख हो गई KCC की लिमिट, बिहार के 39 और झारखंड के 7 लाख किसानों को होगा फायदा

1 से 15 फरवरी तक चलेगी परीक्षा 
बताते चलें कि इस बार इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी के बीच संपन्न कराई जाएगी. इसके तहत पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच संपन्न कराई जाएगी. बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 18451 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 9015 छात्र और 9436 छात्राएं शामिल हैं. ऐसे में परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: बिहार के इस जिले में मर्द से ज्यादा हैं औरतें, जानिए नाम

‌इस क्रम में जहां सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, दूसरी ओर उड़नदस्ता दंडाधिकारी और जोनल दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इतना ही नहीं परीक्षा संचालन प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा के दौरान केंद्र से 200 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की पूरी तरह से जांच की जाएगी. 

इनपुट - प्रशांत कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news