मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में इस बार देवघर मंदिर के रूप में 51 फीट का कांवड़ लेकर श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे रहे हैं. इस बार मुजफ्फरपुर के पंकज मार्केट के ॐ पूजा परिषद खास कांवड़ को लेकर चल रहे हैं.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर : बिहार का देवघर माने जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में सावन के इस पावन महीने में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है. कल सावन की अंतिम सोमवारी है ऐसे में भारी संख्या में कांवड़िए बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने वाले हैं.
51 फीट लंबा कांवड़ लेकर चल रहे 251 भक्तों का जत्था
ऐसे में पहलेजा घाट से हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर तक एक अनोखा कांवड़ पहुंचा है. देवघर मंदिर और महाकालेश्वर के रूप में दिख रहा यह 51 फीट लंबा कांवड़ है, साथ ही इसे ले जाने के लिए 251 शिवभक्त साथ चल रहे हैं.
कांवड़ियों का अलग रूप देखने को मिल रहा है
बता दें कि मुजफ्फरपुर में सावन की आखिरी सोमवारी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहलेजा से जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहें हैं. ऐसे में कांवड़िया पथ में कांवड़ और कांवड़ियों का एक अलग रूप भी देखने को मिल रहा है.
251 लोग बारी-बारी से कांवड़ उठाकर पहुंच रहे हैं बाबा गरीबनाथ धाम
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में इस बार देवघर मंदिर के रूप में 51 फीट का कांवड़ लेकर श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे रहे हैं. इस बार मुजफ्फरपुर के पंकज मार्केट के ॐ पूजा परिषद खास कांवड़ को लेकर चल रहे हैं. इस कांवड़ को देवघर मंदिर के शिव पार्वती के मंदिर स्वरूप में बनाया गया है, जिसे 251 लोग बारी-बारी से उठाकर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे रहे हैं. साथ ही इस महाकालेश्वर का स्वरूप बनाया गया है, जो कांवड़ के आगे-आगे चल रहा है.
कांवर निर्माता प्रवीण चौधरी ने बताया कि हर साल अलग-अलग रूप में स्पेशल कांवड़ लेकर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं, उनके जत्थे में 250 श्रद्धालु हैं जो इस कांवड़ यात्रा में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार म्यूजियम का स्थापना दिवस समारोह, नीतीश कुमार हुए शामिल
बाबा आम्रेश्वर धाम में धूमधाम से हुआ बाबा का श्रृंगार
खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में सैकड़ों लोगों के साथ प्रबंधन समिति ने बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ का महाश्रृंगार पूजन किया. इस दौरान विभिन्न मंदिरों में भी आरती की गयी. गर्भगृह में बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ को दूध, घी, गंगाजल, हल्दी, चंदन आदि से स्नान कराकर महाश्रृंगार करके पूजा अर्चना की गयी और महाआरती करके प्रसाद का भोग लगाया गया. इस अनुष्ठान में मुख्य यजमान महामंत्री मनोज कुमार, जगदीश कश्यप एवं प्रेमचंद महतो ने विधि विधान से अनुष्ठान पूरा किया.