Bihar Board Exam 2025: 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन कई जिलों से बच्चों का पेपर छूटने की खबरें सामने आई हैं. वहीं मुंगेर जिले में टाउन उच्च विद्यालय प्लस टू परीक्षा केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Bihar Board 10th Class Exam 2025: बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा आज यानी सोमवार (17 फरवरी) से शुरू हो चुकी है. पहले ही दिन कई जिलों से बच्चों की परीक्षा छूटने की खबरें सामने आई हैं. इसी कड़ी में पटना के मिलर स्कूल परीक्षा केंद्र पर देरी से आने पर 4 परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिली. जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने की वजह से कई परीक्षार्थी एग्जाम से वंचित रह गए. परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से छात्र-छात्राएं अंदर जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी एक न सुनी गई और उन्हें परीक्षा केंद्र में इंट्री नही करने दिया गया. कई जगहों पर अभिभावकों ने विरोध भी जताया. इसके बावजूद बच्चों को इंट्री नही मिली.
छात्राओं की मानें तो वह तीन से चार मिनट देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. सिर्फ 3-4 मिनट की देरी के कारण उन्हें इंट्री नहीं करने दिया गया. इस कारण से वह परीक्षा से वंचित हो गई हैं. सीतामढ़ी जिले से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं. जिला मुख्यालय डुमरा के कमला बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले 9 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में इंट्री नहीं मिली, जिसकी वजह से सभी परीक्षार्थी केंद्र के बाहर रोने-चिल्लाने लगे. इससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. परीक्षा से वंचित कई परीक्षार्थियों की तबियत भी बिगड़ गई. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- 21 जनवरी को सीवान से लापता छात्रा कोलकाता में मिली, अपहरण पर लड़की का बड़ा खुलासा
वहीं मुंगेर जिले में टाउन उच्च विद्यालय प्लस टू परीक्षा केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया युवक अपने भाई के बदले परीक्षा देने पहुंचा था. गिरफ्तार युवक 26 वर्षीय विक्की कुमार दास है, जो तारापुर प्रखंड के हरपुर थाना क्षेत्र के शिशुआ गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपने छोटे भाई का परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. उसके भाई की तबियत खराब है. बता दें कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 15.85 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 7.67 लाख छात्र और 8.18 लाख छात्राएं शामिल हैं. दो पालियों में परीक्षा हो रही है. पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 5.15 बजे तक होगी. पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा ली जा रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!