Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा - 'भ्रष्टाचारी चोट पड़ने पर बिलबिला जाता है'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2630173

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा - 'भ्रष्टाचारी चोट पड़ने पर बिलबिला जाता है'

Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी के ऊपर जब चोट पड़ती है तो वह बिलबिला जाता है.

विजय सिन्हा

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव घबराहट में हैं, भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि हर भ्रष्टाचारी के ऊपर जब चोट पड़ती है तो वह बिलबिला जाता है. बिहार को लूटने वालों के मानसिक पतन की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय बजट पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के लिए दूरगामी परिणाम देगा.

उन्होंने कहा कि इस बजट से विकसित बिहार बनाने, आत्मनिर्भर बिहार बनाने में मदद मिलेगी और मध्यम वर्ग तथा गरीब लोगों को लाभ होगा. बजट से महिलाओं, किसानों, बच्चों को भी लाभ होगा. एग्रीकल्चर पर आधारित राज्य को प्रगति के अवसर मिलेंगे. तेजस्वी यादव के 'बजट को री पैकेजिंग करने' वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा है. ये सकारात्मक बोल नहीं सकते हैं, कमी और खामी खोजेंगे, लेकिन यह बजट बिहार के लिए बहुत अच्छा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand IAS: झारखंड में गैर असैनिक सेवा के 6 अफसरों को तोहफा, यूपीएससी ने बनाया IAS

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि पूरी तरह से दिल्ली में अभी बदलाव का माहौल है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है. अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था, उसमें एक भी वादा पूरा नहीं किया. आज पानी के लिए वहां हाहाकार है. देश की राजधानी में बदहाली है, इसलिए जनता बदलाव का मिजाज बना चुकी है. अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार में टीएमसी के नेता के प्रचार में उतारे जाने पर सिन्हा ने कहा कि स्वार्थ और अवसर की राजनीति करने वाले लोगों की वफादारी किसी गठबंधन में नहीं होती. अवसर और स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग हमेशा अपने स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं. इंडिया ब्लॉक में ऐसे ही स्वार्थी लोग हैं जो एक दूसरे के लिए कभी वफादार नहीं हो सकते.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news