Madhepura News: बिहार के मधेपुरा के डॉक्टर भीम राव अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय में 10 वर्षीय सपना की संदिग्ध मौत मामले में कई दिनों बाद प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस मामले में प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
Trending Photos
Madhepura News: बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में बीते दिनों अंतर जिला पूर्णियां के बनमंखी प्रखंड के हरदी बड़ी निवासी एक 10 वर्षीय सपना नामक छात्रा की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया, जिसके कई दिनों बाद जिला प्रशासन के आदेश पर मुरलीगंज थाना में स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज की गई है. हालांकि, मृतिका का पोस्टमार्टम भी करवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अब सभी की नजर टिकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किस परिस्थिति में सपना की मौत हुई है. बता दें, बीते 3 फरवरी को उक्त स्कूल में चौथी क्लास की 10 वर्षीय छात्रा सपना की देर रात ही मौत हुई थी, लेकिन तत्काल स्कूल प्रबंधन के द्वारा घर वालों को मौत की सूचना नहीं दिया गया और आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन के लोग दिन के 11 बजे मृत अवस्था में सपना को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: गुरु जी ये क्या कर रहे... BPSC शिक्षक ने 8वीं की छात्रा से की गंदी बात तो लोगों ने..
वहीं, स्कूल प्रबंधन के लोग शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल ले गया. हालांकि, जब इस बात की भनक परिजनों को लगा तो पहले मृतिका की मां पहुंची, उसे भी स्कूल प्रबंधन के अधिकारी ने कुछ साफ-साफ नहीं बताया. मृतिका के दादा को जब इस बात की सूचना मिली तो वे मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचे, तब तक उक्त मृतिका के शव का पोस्टमार्टम हो चुका था. इस मामले को पहले तो दबाने का कोशिश किया गया, मीडिया के लोगों को भी कुछ बताने से स्कूल प्रबंधन के लोग परहेज करते रहे.
जब इस मामले की जानकारी बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और कोसी जॉन प्रभारी रविंद्र कुमार को मिली तो श्री कुमार घटना स्थल पर स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें भी अंदर जाने नहीं दिया गया. जिसके बाद इन लोगों ने जिला प्रशासन को आंदोलन की धमकी दे डाली. इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आदेश पर कई दिनों बाद मुरलीगंज थाना में स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज की गई. हालांकि, इस मामले में पुलिस फिलहाल अनुसंधान का हवाला देकर कुछ बोलने से परहेज जरूर कर रहे हैं.
घटना को लेकर जब ज़ी मीडिया ने जिले के प्रभारी डीएम सह डीडीसी अवधेश कुमार आनंद से सवाल किया तो उन्होंने कार्रवाई का हवाला देते हुए बताया कि 10 वर्षीय छात्रा सपना की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. पोस्टमार्टम करवाया गया है और इस मामले में स्कूल प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी के विरुद्ध मुरलीगंज थाना में मामला भी दर्ज किया गया, तत्काल पुलिस हर एक बिंदुओं पर गहन तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें: कैसे-कैसे लोग हैं यहां! लोन भरने के लिए खुद की करवा ली किडनैपिंग, मांगी फिरौती
अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि इस मामले में जो लोग भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई भी करेगी. वहीं, मृतिका सपना के दादा नागेश्वर ऋषिदेव सहित परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर इस संदिग्ध मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद क्या कुछ मामला सामने आता है.
इनपुट - शंकर कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!