Jharkhand News: नव वर्ष के पहले दिन पर्यटक पहुंचे लोहरदगा के धरधरीया फॉल, परिवार के साथ मनाया कैलेंडर वर्ष का पहला दिन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2583999

Jharkhand News: नव वर्ष के पहले दिन पर्यटक पहुंचे लोहरदगा के धरधरीया फॉल, परिवार के साथ मनाया कैलेंडर वर्ष का पहला दिन

Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में स्थित धरधरिया जलप्रपात का दृश्य मन को प्रफुल्लित करता है. पर्यटक सेन्हा के धरधरिया जलप्रपात में नए साल के मौके पर प्रकृति की गोद में उत्सव मनाने पहुंचे. 

नव वर्ष के पहले दिन पर्यटक पहुंचे लोहरदगा के धरधरीया फॉल, परिवार के साथ मनाया कैलेंडर वर्ष का पहला दिन

लोहरदगा: Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में स्थित धरधरिया जलप्रपात का दृश्य मन को प्रफुल्लित करता है. पर्यटक सेन्हा के धरधरिया जलप्रपात में नए साल के मौके पर प्रकृति की गोद में उत्सव मनाने पहुंचे. ऊंचाई से गिरता पानी और पहाड़ की सुंदरता मन को आनंदित करती है. नव वर्ष के पहले दिन धरधरिया में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्यटक धरधरिया के दीदार करने पहुंचे. 

यहां का नजारा अपने आप में बहुत अद्भुत है जो एक बार यहां आ जाए, वह यहां की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह पाता है. युवा यहां जलप्रपात का दीदार कर सेल्फी लेते दिख जायेंगे. धरधरिया जलप्रपात को पहले नक्सली का गढ़ माना जाता था. मई 2011 में धरधरिया जलप्रपात में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ और विस्फोट में 11 जवान शहीद हो गए थे, लेकिन अब जिले से जब से उग्रवाद कम हुई है. तस्वीर बदलने लगी है और लोग जलप्रपात का दीदार करने दूर दूर से पहुंचते है. 

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लोहरदगा जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर स्थित यह पर्यटन स्थल आज फिर से गुलजार हो चुका है. क्षेत्र की रौनक लौट आई है. पर्यटकों का यहां आना-जाना भी बढ़ा है. जिला प्रशासन क्षेत्र को पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से देख रही है. यहां की सुंदरता अपने आप में अद्भुत है और यह झरना पूरी तरह से खड़े चट्टान से गिरता है जो और झरनों से इसे अलग पहचान दिलाता है. जो भी पर्यटक यहां पर एक बार आता है. 

वह कहे बिना नहीं रह सकता कि हमने लाख जहां देखे हैं, पर ऐसा नहीं देखा. निश्चित रूप से धरधरिया जलप्रपात अपने आप में अद्भुत और दिल को सुकून देने वाला रमणीक पर्यटन स्थल है. नव वर्ष के पहले दिन भी यहां आकर पर्यटक मंत्रमुग्ध दिखे. कनाडा से भी पर्यटक लोहरदगा नव वर्ष मनाने पहुंचे.
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ 

Trending news