Katihar News: कटिहार में समाज कल्याण विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. डीपीओ समेत तीन सीडीपीओ निलंबित कर दिए गए हैं. मंत्री मदन सहनी इन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Trending Photos
Minister Madan Sahni: समाज कल्याण विभाग ने कटिहार प्रशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. मंत्री मदन साहनी के आदेश पर कटिहार जिले के डीपीओ समेत तीन सीडीपीओ निलंबित किए गए हैं. साथ ही अब कई जिलों में समाज कल्याण विभाग की तरफ से जांच शुरू कराई गई है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से किसी भी जिले में की गई अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
तीन बाल विकास पदाधिकारी निलंबित
कटिहार के कदवा प्रखंड के बाल विकास पदाधिकारी शबनम शीला गुड़िया, फलका प्रखंड के पमेला टूड्डू और मनिहारी और मनसाही प्रखंड के बाल विकास पदाधिकारी संगीता मिंकी को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:NDA से कोई ऑफर नहीं चाहिए, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे: मुकेश सहनी
पिछले पांच अगस्त को कटिहार मे औचक निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इन प्रखंडों के आंगनबाड़ी के औचक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी के बदहाली को लेकर जांच का आदेश दिया था. जांच के बाद यह निलंबन की कार्रवाई की गई है.
रिपोर्ट: स्वप्निल सोनल
यह भी पढ़ें:मां की देखभाल के लिए ड्यूटी से था CRPF जवान गैरहाजिर, अब HC ने सुनाया ये फैसला
यह भी पढ़ें:मोकामा के महाराज या बिहार के छोटे सरकार, जानिए कौन हैं अनंत सिंह