Jehanabad News: एसआई फकीरा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे दारू पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर डीएसपी संजीव कुमार ने जांच कराने की बात कही है.
Trending Photos
Jehanabad Inspector Video Viral: बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. पूरे प्रदेश में शराब बेंचना या पीना तो दूर शराब की खाली बोतलें भी रखना अपराध है. इस कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है. वहीं जब पुलिसवाले खुद ही शराबी हों तो शराबबंदी कानून मजाक बन जाता है. ऐसा ही एक मामला जहानाबाद से सामने आया है. यहां एक दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शराब का सेवन करते दारोगा की पहचान सिकरिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद के रूप में की गई है. शराब पीते दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. हालांकि, ज़ी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसआई फकीरा प्रसाद के सामने टेबल पर शराब से भरे तीन गिलास और फ्रूट चाट रखे हुए हैं. बताया जाता कि ये वीडियो विशुनगंज थाना का है. वीडियो में दारोगा फकीरा प्रसाद के बगल में बैठे व्यक्ति नही दिख रहे हैं. वहीं सब-इंस्पेक्टर का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए बताया कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जो जांच का विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- विधवा मां ने अपनी बेटी की बदचलनी पर रोक लगाने का करने लगी प्रयास तो.......
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद देखे जा रहे हैं, जो पहले विशुनगंज थाना में थे. वर्तमान में वह सिकरिया थाना में पदस्थापित हैं. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह वीडियो कब और कहां का हैं? हो सकता है कि यह वीडियो विशुनगंज या सिकरिया थाना का हो या उससे भी पहले का, यह जांच विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस संबंध में आरोपी एसआई फकीरा प्रसाद जो जवाब दिया है, वह काफी हास्यापद है. उन्होंने कहा कि कुछ गेस्ट आये हुए थे. गर्मी के दिन थे तो सभी लोग शरबत पी रहे थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!