Bihar Politics: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में हो रही देरी को लेकर उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में मंत्री का नाम तय होगा. यह एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है. प्रधानमंत्री विदेश गए थे, उन्हें शपथ ग्रहण में रहना था. सारी चीजें तय हो चुकी हैं, जल्द ही दिल्ली सीएम के नाम का ऐलान होगा.
Trending Photos
Dilip Jaiswal on Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लालू यादव को भारत रत्न देने वाले बयान पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव इसलिए नेता हैं, क्योंकि वह लालू यादव के बेटे हैं.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जमुई में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसलिए नेता हैं, क्योंकि वह लालू यादव के बेटे हैं. अगर कोई नौंवी फेल होता है, तो वह चपरासी भी नहीं बनता है. ऐसे में उनकी क्या बात की जाए.
झाझा के बलियाडीह में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद इंटरनेट बंद करने के मामले में उन्होंने कहा कि सब कुछ फिर शुरू हो जाएगा. जमुई की जनता में आपसी एकता और भाईचारा बहुत अच्छा है. समाज में कुछ लोग होते हैं, जो गलत घटना को अंजाम देते हैं. एक आदमी घटना करता है, पूरा समाज उसे भुगतता है. सभी लोग मिल-जुलकर रहिए और आपसी एकता बनाइये.
यह भी पढ़ें:नीतीश के विधायक और चिराग के सांसद में छिड़ी 'महाभारत', क्या बिहार NDA टूट जाएगा?
बिहार में चुनावी रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बगहा से कड़ाके की ठंड में 15 जनवरी से कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की थी. बगहा से बेतिया, मोतिहारी के अलावा बिहार के कई जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जमुई पहुंचे हैं. सभी जगहों पर एनडीए के पांचों घटक दल के कार्यकर्ता चट्टानी एकता और आपसी समन्वयन के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये आगामी बिहार चुनाव 2025 के लिए शंखनाद कर रहे हैं. पूरे बिहार में एक माहौल बन गया है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत...नीतीश के नाम पर रूदाली करने का क्या फायदा?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!