जब देवरागानी जंगल में अपराधियों और पुलिस का हो गया आमना सामना, तब निकली AK-47, पढ़िए रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609429

जब देवरागानी जंगल में अपराधियों और पुलिस का हो गया आमना सामना, तब निकली AK-47, पढ़िए रिपोर्ट

Gumla Crime News: गुमला के जंगल में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.

 

 गुमला के जंगल में अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़

Gumla News: झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगल में आपराधिक गिरोह और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है. रविवार देर रात से जारी मुठभेड़ के दौरान कुछ अपराधियों को गोली लगने की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. गुमला के एसपी शंभु कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि देवरागानी जंगल में रामदेव झांगुर नामक आपराधिक गिरोह के लोगों के टिके होने की सूचना मिली थी. इस पर उनकी घेराबंदी के लिए आईआरबी कमांडेंट की अगुवाई में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम गठित की गई. टीम ने जंगल की घेराबंदी की तो गिरोह के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा लेकर जवाबी फायरिंग की.

उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख गिरोह के लोग घने जंगलों में भाग गए. सुरक्षा बल जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं. इस दौरान कई हथियार, गोलियां और विस्फोटक मिले हैं. इस अभियान में गुमला जिले के घाघरा, गुमला और बिशुनपुर थाना क्षेत्रों की पुलिस भी शामिल है.

रामदेव झांगुर गुट ने गुमला जिले के जंगलवर्ती इलाकों में आतंक कायम कर रखा है. यह गिरोह ठेकेदारों, व्यवसायियों और आम लोगों से हथियारों के बल पर रंगदारी वसूलता है. बताया जा रहा है कि रविवार रात से जारी मुठभेड़ में रामदेव झांगुर खुद गिरोह की अगुवाई कर रहा था.

यह भी पढ़ें:Bettiah: 6 लोगों की मौत, प्रशासन से लेकर गांव तक मचा हड़कंप,10 डॉक्टर्स की टीम तैनात

दो दिन पहले इस गिरोह के एक प्रमुख सदस्य संतु उरांव को बिशुनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बिशुनपुर, चैनपुर व घाघरा थाना क्षेत्र में रामदेव झांगुर 2002 से आतंक का पर्याय बना हुआ है. इन तीनों थानों में इसके खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दो दशकों में पुलिस ने कई बार रामदेव के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन अब तक वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'आपकी आंखें और स्माइल बहुत प्यारी है', भोजपुरी सिंगर के गाने के मुरीद बन गए CM नीतीश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news