Jharkhand Chunav 2024: धनवार के बदल गए समीकरण, निर्दलीय प्रत्याशी को अपने साथ हेलीकॉप्टर से ले उड़े हिमंता बिस्वा सरमा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2516916

Jharkhand Chunav 2024: धनवार के बदल गए समीकरण, निर्दलीय प्रत्याशी को अपने साथ हेलीकॉप्टर से ले उड़े हिमंता बिस्वा सरमा

Dhanvar Seat: निरंजन राय के बीजेपी को समर्थन देने की बात पर जारी सस्पेंस से पर्दा थोड़ी देर में उठ जाएगा. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के साथ कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है.

निरंजन राय

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में इस बार हेमंत सोरेन से सत्ता छीनने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके लिए पार्टी एक साथ कई मोर्चों पर काम कर रही है. इसमें जेएमएम में तोड़फोड़, बागियों को मनाना और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल करना है. इसी कड़ी बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. झारखंड के चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने धनवार विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को अपनी तरफ मिलाने में कामयाबी हासिल की है. अगर ऐसा हुआ तो धनवार के समीकरण पूरी तरह से बदल जाएंगे. हालांकि, अभी सस्पेंस पूरी तरह बरकरार है. धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को मनाने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा हेलीकॉप्टर से निरंजन राय के आवास पापीलो पहुंचे.

इस दौरान उनके साथ गोड्डा के संसद निशिकांत दुबे भी थे. यहां तीनों नेताओं की एक बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई. इसके बाद निरंजन राय असम के सीएम के साथ उनके हेलीकॉप्टर से उड़ गए. पूरे मामले को लेकर लोगों के बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. किसी का कहना है कि निरंजन राय ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है और आज वे डोरंडा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में मंच भी साझा करेंगे. तो वहीं किसी का कहना है कि निरंजन राय के समर्थन देने की बात अफवाह है. यह सस्पेंस डोरंडा में अमित शाह के कार्यक्रम के साथ कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को फिर लगा तगड़ा झटका, दूसरे फेज की वोटिंग से पहले इस नेता ने JMM छोड़ी

बता दें कि धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं, इसलिए यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. बाबूलाल के करीबी माने जाने वाले निरंजन राय ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे बीजेपी की परेशानी बढ़ गई थी. भूमिहार जाति से आने वाले निरंजन की लोकप्रियता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि उनकी उम्मीदवारी से भाजपा को सीधा नुकसान हो सकता है. ऐसे में निरंजन राय को मनाने की कोशिशें जारी हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news