CM Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर झामुमो, कांग्रेस और राजद का महागठबंधन फिर से जीतता है, तो अधूरे कामों को प्राथमिकता देकर पूरा किया जाएगा.
Trending Photos
गिरिडीह: गिरिडीह विधानसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा का आयोजन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के समर्थन में किया गया था. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा और उन्हें डर और दमन की राजनीति का आरोप लगाया.
भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए कर रही एजेंसियों दुरुपयोग
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए केंद्रीय एजेंसियों जैसे ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को एक बार फिर मौका मिला, तो अधूरे कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
कोरोना काल का असर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकार को जनता ने मौका दिया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कई महत्वपूर्ण योजनाओं और विकास कार्यों को पूरे पांच साल का समय नहीं मिल सका. उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन को फिर से जनादेश मिलने पर अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा.
भाजपा पर हेमंत का आरोप
भाजपा पर तीखा हमला करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि यह पार्टी डर और धमकी की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास कार्यों की जगह भय का माहौल बनाया और अब केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है.
हेमंत ने जनता से अपील
मुख्यमंत्री ने जनता से झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने अपने कार्यकाल में झारखंड के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और अब जनता के सहयोग से उन कार्यों को पूरा किया जाएगा.
स्थानीय मुद्दों पर जोर
गिरिडीह की जनता के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने स्थानीय मुद्दों को भी उठाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा किया.
इनपुट- मृणाल सिन्हा
ये भी पढ़िए- मजबूरी भी-जरूरी भी, बेटे निशांत कुमार को लॉन्च करने की तैयारी में हैं CM नीतीश!