Patna NMCH News: पटना के एनएमसीएच (NMCH) मामले में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है, इसके लिए एक जांच कमेटी भी बनी है.
Trending Photos
Patna News: पटना के NMCH में मृत व्यक्ति की आंख गायब होने वाले मामले में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि जांच का आदेश दे दिया गया है, मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनी है. FIR भी दर्ज कराया गया है ताकी पुलिस भी इसकी जांच करें कि ऐसा कैसे हुआ है, जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी वैसे ही हमलोग शेयर करेंगे. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. जो आरोप लगाया गया है, वो बेहद ही संगीन है. इसलिए इसकी हमलोग गहराई से जांच करेंगे और इसके तह तक जाएंगे. जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में महिला के साथ जमकर मारपीट, धारदार हथियार से कई बार वार, हुई मौत
आज पुष्पा 2 मूवी के प्रमोशन के लिए आएंगे अल्लू अर्जुन
वहीं, आज साउथ के कलाकार अल्लू अर्जुन राजधानी पटना अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए आ रहे है, जिला प्रशासन के तरफ से क्या तैयारी की गई है. मीडिया के इस सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुष्पा 2 मूवी के प्रमोशन के लिए पटना के गांधी मैदान में एक इवेंट हो रहा है. उसके लिए हमलोगों ने विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरा किये है, अल्लू अर्जुन एक लोकप्रिय कलाकार हैं. भीड़ होने की संभावना है. पूरी तैयारी की गई है कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार में शराबी बेटा, नशे में मां-बाप सहित भाइयों को जमकर पीटा
एक चुनाव कर्मी पर रोजाना 10 प्लेट खाने का खर्च
बिहार में एक अनोखा घोटाला सामने आया है. लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में एक चुनाव कर्मी पर रोजाना 10 प्लेट खाने का खर्च दिखाया गया है, इस मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें कोई घोटाले की बात नहीं है.
इनपुट - शिवम कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!