Begusarai News: बेगूसराय पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एचडीएफसी बैंक में हुई दिनदहाड़े लूट का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह लूटकांड 21 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में हुआ था, जिसमें छह अपराधियों ने मिलकर बैंक से 16.33 लाख रुपये लूटे थे. हालांकि पुलिस ने अब तक चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं.
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि 21 मार्च को लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि लूट के समय पांच अपराधी बैंक में घुसे थे, जिन्होंने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया था. लूट के बाद लुटेरे बैंक का शटर बंद कर भाग गए थे और लोगों में अफवाह फैल गई थी कि लुटेरे अभी भी बैंक में हैं. बाद में पुलिस ने शटर खोलने में 10 मिनट का समय लिया, जिसके बाद जांच शुरू की गई.
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से गिरफ्तार हुए एक कुख्यात लुटेरे की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ महाकाल के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य साथी अपराधी के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने वैशाली के बिद्दुपुर चेचर निवासी आकाश कुमार उर्फ नन्हकी को भी गिरफ्तार कर लिया.
इसके अलावा पुलिस ने 10 दिन के अंदर तीन लाख के इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. इन बदमाशों की पहचान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के भूपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रविरंजन सिंह उर्फ रम्मी, शेखोपुर निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष और भगवानपुर के औगान निवासी रामविलास महतो के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर के रूप में हुई है. उनके पास से एक लाख रुपये नकद, तीन देसी कट्टा, एक डोंगल, छह कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई. साथ ही पुलिस की कार्रवाई को लेकर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि लुटेरों के अन्य साथी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और इस मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
इनपुट- जितेंद्र चौधरी
ये भी पढ़िए- भगवान भरोसे बिहार की जनता! रियलिटी चेक में रात को सोते मिले डायल-112 के पुलिसकर्मी