मानसिक रूप से कमजोर लड़की को RPF ने अपहरणकर्ता से बचाया, एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2275688

मानसिक रूप से कमजोर लड़की को RPF ने अपहरणकर्ता से बचाया, एक आरोपी गिरफ्तार

Bihar News:  आरोपी की सीसीटीवी फुटेज में सिनाख्त करने के बाद आरपीएफ एवम जीआरपी रांची ने संयुक्त कारवाई करते हुए आरोपी उपेंद्र कुमार उम्र लगभग 50 साल, रामनगर ,थाना नामकुम, रांची को रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर गिरफ्तार किया.

मानसिक रूप से कमजोर लड़की को RPF ने अपहरणकर्ता से बचाया, एक आरोपी गिरफ्तार

गया : बिहार में एक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी बहन को इलाज कराने के लिए रांची के कांके में अवस्थित सीआईपी आया था. इलाज के उपरांत वह अपने घर जाने के लिए रांची स्टेशन आया और टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट लेने के बाद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी बहन को टिकट काउंटर के हॉल में बैठकर खाना लाने के लिए बाहर चला गया. खाना ले कर लौटा तो उसने अपनी बहन को वहां बैठा नहीं पाया. पहले तो उसने इधर-उधर स्टेशन पर खोज किया, लेकिन निराश होकर जीआरपी थाना रांची पहुंचा.

जीआरपी रांची ने उसकी शिकायत पर भारतीय दण्ड सहित की धारा 366 के तहत कांड संख्या 12/24 दिनांक 30 मई को दर्ज किया. उसके पश्चात आरपीएफ प्रभारी दिगंजय शर्मा एवम जीआरपी प्रभारी प्रदीप मिंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन रेल् प्रहरी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट में लगे सीसीटीवी को खंगाला एवम पाया की एक व्यक्ति उस मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को गलत नियत से बहला फुसलाकर स्टेशन से बाहर ले गया. अपहृत मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती किसी तरह दिनांक 1 जून को सुबह अपने गांव पहुंची.

जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी की सीसीटीवी फुटेज में सिनाख्त करने के बाद आरपीएफ एवम जीआरपी रांची ने संयुक्त कारवाई करते हुए आरोपी उपेंद्र कुमार उम्र लगभग 50 साल, रामनगर ,थाना नामकुम, रांची को रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर गिरफ्तार किया.

इनपुट- कामरान जलीली

ये भी पढ़िए- Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत के दिन अविवाहित लड़कियां शीघ्र विवाह के लिए करें ये खास उपाय, मनोकामना होगी पूरी

 

Trending news