Bihar Crime: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या? गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627526

Bihar Crime: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या? गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

Bihar Crime: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक पूजारी का बेटा आयुष उस दिन गायब हो गया जिस दिन उसका JEE मेन का एग्जाम था. 5 दिनों बाद उसका शव झील से बरामद हुआ है. आयुष ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या हुई है, इसके जांच में पुलिस जुट गई है. 

 

इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या? गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

Bihar Crime News: मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के पुजारी आलोक मिश्रा किसी तरह पूजा पाठ कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पुजारी का बेटा आयुष इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखता था. बचपन से गरीबी और अपने पिता का संघर्ष देखकर बड़ा हुआ आयुष पैसा कमाकर अपने घर में खुशियों का संसार बसाना चाहता था, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था. जिस दिन आयुष का JEE मेन का एग्जाम था उस दिन सुबह 3 बजे अचानक से आयुष घर से गायब हो गया. घर में आयुष का चप्पल था पर आयुष गायब था. आयुष को खोजने सुबह तीन बजे ही मोहल्ला के कई लोग निकले पर आयुष कहीं नहीं मिला. गायब होने के पांचवे दिन आयुष मिश्रा का शव मोतीझील से बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: Monalisa: कंगना वाले एयरपोर्ट लुक में दिखीं मोनालिसा! देखें हाॅट तस्वीरें

JEE मेन एस्पिरेंट
बता दें कि आयुष JEE मेन के एग्जाम की तैयारी कर रहा था. एग्जाम से एक दिन पहले आयुष घर में अपने भाई के साथ सोया था, पर सुबह 3 बजे से गायब हो गया. घर-परिवार के लोगों ने खूब खोजा पर आयुष का पता नहीं चल सका था. गायब होने के पांचवे दिन मोतीझील में एक शव उपलता हुए देख राहगीरों का भीड़ इकठ्ठा हो गया था.

जांच में जुटी पुलिस 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को मोतीझील से बाहर निकाला, तो शव की पहचान पांच दिन पहले घर से गायब हुए आयुष के रूप में हुई है. आयुष ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या हुई है इसके जांच में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: अवैध शराब बनाने के दर्जनों अड्डे पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर शराब को किया नष्ट

हत्या या आत्महत्या 
आयुष के हत्या की बात उसके परिजन कर रहे हैं. आयुष के गला घोंटकर हत्या के निशान उसके गला पर है. आयुष के नाक से खून निकलना, आंख का काला होना और शरीर पर निशान इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि नगर थाना के आत्महत्या वाली थ्योरी थोड़ा जल्दबाजी वाला है. अभी आयुष के मामले में गहन अनुसंधान की सख्त जरूरत है. क्योंकि मौत ना सिर्फ आयुष की हुई है बल्कि आयुष के परिवार के उम्मीदों का भी कत्ल हुआ है. 

इनपुट - पंकज कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news