खबर का असर : बोकारो में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सजग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1263628

खबर का असर : बोकारो में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सजग

पूरे दल बल के साथ बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने उन 1732 पेड़ों को भी देखा जिनको हवाई अड्डे से हवाई उड़ान शुरू कराने के लिए अपनी कुर्बानी देनी है. बोकारो के उपायुक्त ने बताया कि पेड़ों की कटाई का काम जल्द शुरू हो जायेगा. 

(फाइल फोटो)

बोकारो :  बोकारो में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कछुए की चाल से चल रहे काम की खबर ज़ी मीडिया पर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है. इस हवाई अड्डे के काम में हो रहे बिलंव और इसकी विघ्न वाधा को दूर करने की पहल करते हुए बोकारो के उपायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों के साथ-साथ बोकारो के विधायक बिरंची नारायण के साथ एयरपोर्ट का जायजा लिया. 

खबर का दिखा असर पूरे दल बल के साथ बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त
पूरे दल बल के साथ बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने उन 1732 पेड़ों को भी देखा जिनको हवाई अड्डे से हवाई उड़ान शुरू कराने के लिए अपनी कुर्बानी देनी है. बोकारो के उपायुक्त ने बताया कि पेड़ों की कटाई का काम जल्द शुरू हो जायेगा. उनकी मानें तो सारी विघ्न बाधा को दूर कर प्रशासन इसे हवाई सेवा के लायक बनाने में अपनी भूमिका निभायेगा.

ये भी पढ़ें- निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- पीएम के सामने छूटने लगता है पसीना

डीजीसीए की तरफ से मांगा गया है कुछ स्पष्टीकरण
इधर बोकारो स्टील प्लांट की ओर से कमर्शियल उड़ान के लाइसेन्स के लिए दिए गए आवेदन पर डीजीसीए ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा है. जिस पर काम किया जा रहा है. झारखंड के रांची के बाद दूसरे एयरपोर्ट देवघर के लोकार्पण के बाद बोकारो हवाई अड्डे को लेकर बोकारो के विधायक ने अति उत्साह में यह दावा किया है कि उनकी कोशिश है कि बोकारो से इस वर्ष हर हाल में यात्री सेवा प्रारंभ हो सके.

बोकारो के विधायक एयरपोर्ट निर्माण की धीमी गति से नाखुश
विधायक ने हो रहे बिलंव से नाखुश होकर अब तय किया है कि वह सरकार से यह पूछेंगे की वह हवाई अड्डे के उद्घाटन की तिथि बताए. आज के दौरे के बाद आमलोगों में बोकारो हवाई अड्डे को लेकर उत्साह बना है और अब सभी ओर से मिल रहे आश्वासन के बाद उम्मीद बंधी है कि 2022 बोकारो में हवाई सेवा का वर्ष होगा.

उपायुक्त ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश  
ज़ी मीडिया पर खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आई टीम ने जो संदेश दिया है उसने भी बोकारो के लोगों को उत्सह से भर दिया है और लगता है कि इस साल के अंत तक बोकारो में हवाई सेवा चालू हो जाएगी. बोकारो उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि पेड़ों की कटाई के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं बोकारो विधायक ने भी काम जल्द पूरा नहीं होने पर मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है. जबकि बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधक का इस मामले पर कहना है कि जो भी कागज मांगा गया है उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा.

Trending news