Deoghar Fake Website News: देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा दर्शन करने को लेकर एक फर्जी वेबसाइट के द्वारा कार्य किया जा रहा था, इस वेबसाइट में अलग-अलग पूजा अनुष्ठान को लेकर अलग-अलग चार्ज रखा गया है.
Trending Photos
Deoghar Fake Website News: विश्व प्रसिद्ध देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा दर्शन करने को लेकर एक फर्जी वेबसाइट के द्वारा कार्य किया जा रहा था. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अलग-अलग पूजा धार्मिक अनुष्ठान के अलग-अलग रेट चार्ट इस वेबसाइट में दिया गया है. deoghar.in के माध्यम से बाबा धाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेज के नाम से श्रद्धालुओं से एक निश्चित रुपये की डिमांड करके श्रद्धालुओं को पूजा और दर्शन कराया जा रहा था, जिसको लेकर हैदराबाद से आए श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने इस वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कराया था, लेकिन उनका दर्शन नहीं हो पाया था. दर्शन न होने की वजह से उन्होंने इसको लेकर कंप्लेंट किया था. बाद में वेबसाइट के माध्यम से उन्हें दर्शन कराया गया और उन्होंने अपना कंप्लेंट वापस ले लिया. हालांकि, इस पूरे मामले में देवघर डीसी ने जांच की बात कही है, उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी वेबसाइट मंदिर के द्वारा ऑपरेट नहीं किया जा रहा है और वेबसाइट चलाने वालों पर एफआईआर (FIR) की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सर्द रात में नहीं होगी कंपकंपी, यहां के रैन बसेरों में अब लीजिए चैन की नींद!
इसके अलावा पूरे वेबसाइट का जांच किया जा रहा है और अधिकारी को अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, वेबसाइट के संचालक नवीन कुमार से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि वेबसाइट में साफ-साफ तौर पर लिखा गया है कि यह वेबसाइट मंदिर से रिलेटेड नहीं है, इसमें किसी तरह का कोई भी मंदिर प्रशासन, श्राइन बोर्ड या अन्य संगठन से संबंध नहीं है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में ठंड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! तापमान में भारी गिरावट, इन जिलों में अलर्ट जारी
यह एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल है, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन को लेकर काम किया जा रहा है. वेबसाइट पर देवघर मंदिर पुरोहित के द्वारा ही बुकिंग किए गए श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना कराई जाती है.
इनपुट - विकास राउत
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!