प्रेमी के लिए कलयुगी मां अपने बच्चों पर किया जानलेवा हमला, एक की घटनास्थल पर मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1952091

प्रेमी के लिए कलयुगी मां अपने बच्चों पर किया जानलेवा हमला, एक की घटनास्थल पर मौत

Bihar Crime: प्यार के नशे में धुत कलयुगी मां ने अपने तीन मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमे एक मासूम लडके की मौत हो गयी है. वहीं दो बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल बच्चों का इलाज़ डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है.

प्रेमी के लिए कलयुगी मां अपने बच्चों पर किया जानलेवा हमला, एक की घटनास्थल पर मौत

सीतामढी: Bihar Crime: प्यार के नशे में धुत कलयुगी मां ने अपने तीन मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमे एक मासूम लडके की मौत हो गयी है. वहीं दो बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल बच्चों का इलाज़ डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है. मृतक दो वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार क़ो पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. यह पूरी घटना चोरौत थाना क्षेत्र के बर्री बेहटा पंचायत में बलसा गांव की है.

बताया जा रहा है कि बलसा गांव निवासी नवीन कुमार अपने दादा के साथ सरेह में खेत में पटवन कर रहा था. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर नविन कुमार यादव की पत्नी काशी देवी ने अपने तीन मासूम बच्चों पर ताबड़तोड़ धारदार तेज हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारना चाह रही थी. जख़्मी 5वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी ज़ब घर से बाहर भागने लगी तो काशी देवी फिर उसे पकड़ कर घर में लायी और फिर उसपर गड़ासे से हमला शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह से काशी देवी क़ो पकड़ लिया जिससे दो बच्चों कि जान बच गयी!हालाँकि 6 माह का पुत्र अंकित कुमार और 5वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी गंभीर हालत में दरभंगा के डी एम सी एच में ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है.

चोरौत थानध्यक्ष सुखवीन्दर नैन ने हत्यारिन काशी देवी क़ो हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार क़ो अपने कबजे में ले लिया है. पूरे इलाके में हत्यारिन काशी देवी कि चर्चा आग कि तरह फ़ैल गयी. ग्रामीणों का कहना है कि काशी देवी का अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से घर में अक्सर पति पत्नी से लड़ाई झगड़ा होता था. यही वजह है कि काशी देवी बच्चों को मार कर प्रेमी के साथ भाग जाना चाहती थी. फिलहाल पुलिस महिला को गिरफ्तार कर ली है और छानबीन शुरू कर दी है.

इनपुट- त्रिपुरारी शरण

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: दीपावली, छठ पर सिर्फ दो घंटे कर सकेंगे आतिशबाजी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किया आदेश

 

Trending news