Jharkhand Crime: घरेलू विवाद में महिला ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646129

Jharkhand Crime: घरेलू विवाद में महिला ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

Jharkhand Crime: झारखंड के धनबाद जिले में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली, इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है. 

घरेलू विवाद में महिला ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

Jharkhand Crime News: धनबाद : बिहार के धनबाद जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद में विवाहिता ने खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली है. यह घटना गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने खुद को गोली मार ली है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने घायल महिला को तुरंत धनबाद SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका महिला की पहचान प्रतिमा गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय प्रतिमा अपने पति और सास के साथ घर में ही थी. अचानक घर से गोली चलने की आवाज आई, आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल लाया गया और उसकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि पहले महिला के साथ घर में किसी तरह की विवाद की बात सामने नहीं आई थी. साथ ही अभी तक पुलिस द्वारा पिस्टल भी बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही लूट! कैसे फंसी रांची की ये महिला, क्या है घटना जानिए

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस पिस्टल की तलाश में जुटी है. वहीं, घटना के बाद सरायढेला पुलिस ने मृतका के पति रौनक गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पति और परिवार के अन्य सदस्यों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे पिता-पुत्री के साथ दर्दनाक हादसा, ट्रेन में कटकर मौत

बता दें कि स्थानीय लोगों के द्वारा ही घायल महिला को SNMMCH अस्पताल पहुंचाया गया. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में पहले किसी तरह की विवाद की खबरें सुनने को नहीं मिला थी. अचानक इस तरह की घटना होना समझ से परे हैं. 

इनपुट - नितेश कुमार मिश्रा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news