कंकड़बाग पुलिस ने छापेमारी कर ढाई लाख रुपये नगद और लाखों के जेवरात के साथ 10 से अधिक ड्रग्स की पुड़िया बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Patna: बिहार सरकार लगातार ड्रग्स का कारोबार रोकने की कोशिश में लगी है. वहीं, थाने से 100 मीटर की दूरी पर झोपड़ियों में ड्रग्स का कारोबार चल रहा था. जिसकी जानकारी होने पर कंकडबाग पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने ढाई लाख रुपये नगद, लाखों के जेवरात और 10 से अधिक ड्रग्स की पुड़िया बरामद की. इसके अलावा एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एक युवक को किया गिरफ्तार
दरअसल, यह मामला पटना के पास के इलाके कंकडबाग का है. यहां पर कंकड़बाग थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर झोपडपट्टी में रहने वाली महिला पिछले कई सालों से ड्रग्स का कारोबार कर रही थी. इस मामले की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग पुलिस ने छापेमारी कर ढाई लाख रुपये नगद और लाखों के जेवरात के साथ 10 से अधिक ड्रग्स की पुड़िया बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
किए जेवरात बरामद
वहीं, थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि लाली नामक महिला लम्बे समय से ड्रग्स का कारोबार कर रही थी. उन्होंने बताया कि ड्रग्स बेचने का मामला कई बार सामने आया है. यहां पर ड्रग्स की पुड़िया के बदले सोने के जेवरात लेकर बेचने का काम हो रहा था. हालांकि छापेमारी में बरामद जेवरात के किसी भी प्रकार के कागजात या बिल नहीं पाया गया है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले लोगों ने इन सोने के जेवरों को बेचा है.
दर्जनों ड्रग्स की पुड़िया की बरामद
बता दे, कि ड्रग्स का कारोबार इन झोपड़पट्टी में नया नहीं है. बीते कुछ समय पहले भी यहां से एक महिला को दर्जनों ड्रग्स की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद भी यहां पर ड्रग्स का कारोबार धडल्ले से चल रहा है. जिसकी लम्बे समय से पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी.