Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करते इसके बारे में जानकारी दी.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार में जमीनी विवाद में मारपीट और हत्या आम बात हो गई है. आए दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जमीनी विवाद हत्या की खबरें आते रहती हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां महज कुछ जमीन के लिए पड़ोसी पट्टीदार ने एक 11 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी पड़ोसी पट्टीदार ने पुलिस को सुचना दी. आरोपी ने पुलिस को कहा कि उसके घर में एक लाश पड़ी हुई है,लेकिन मृतक के पिता का पड़ोसी पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा था. जिस कारण से पड़ोसी पट्टीदार ने इस निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना रविवार की देर रात की है. दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के अमनौर पंचायत अंतर्गत महरौली गांव का है. जहां के रहने वाले सुशील साह के ग्यारह वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की हत्या पड़ोसी ने रविवार की रात गला रेतकर कर दी. जानकारी के अनुसार पट्टीदार विद्यापति से 3 साल से जमीनी विवाद चल रहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल में एक सड़क तक नहीं बनवाई: संजय जायसवाल
मामले में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि महरौली गांव की घटना है. पड़ोसी विद्यापति के घर पर बच्चे की लाश मिली है. बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई थी. इतना ही नहीं जिसके घर में लाश मिली उसी ने फिर कॉल करके स्थानीय चौकीदार को सूचना भी दी कि उसके घर में लाश पड़ी है.पुलिस की टीम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.
इनपुट- मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!