Gaya Encounter: बिहार के गया में अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश सहित दो को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
गया: बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश सहित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी डोभी थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें डोभी थाना प्रभारी, डोभी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
पुलिस की विशेष टीम चतरा मोड़ के पास बुधनी बाजार स्थित एक घर में छापामारी करने पहुंची तो अपराधी दीवार कूदकर भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया. भाग रहे अपराधियों में से एक अन्य धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भाग रहे अपराधकर्मी धर्मेंद्र कुमार के दोनों पैरों में गोली लग गई.
ये भी पढ़ें- JDU ने खान सर पर उठाए सवाल, पूछा कितने अभ्यर्थियों ने पास किया UPSC परीक्षा पास की
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि घायल धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया तथा पकड़े गए एक अन्य अपराधकर्मी की पहचान अमन पासवान के रूप में की गई है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!