Muzaffarpur Crime: दादा करता था अश्लील हरकत तो पोती ने यूट्यूब वीडियो देख लगा दिया ठिकाने, बॉयफ्रेंड ने भी की थी मदद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2602915

Muzaffarpur Crime: दादा करता था अश्लील हरकत तो पोती ने यूट्यूब वीडियो देख लगा दिया ठिकाने, बॉयफ्रेंड ने भी की थी मदद

 Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पोती ने अपने दादा के अश्लील हरकतों से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. इस अपराध में उसके प्रेमी ने भी उसका साथ दिया.

दादा करता था अश्लील हरकत

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में एक कल हुए बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की नृशंस हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि दादा के अश्लील हरकत से परेशान उनकी सगी पोती ने ही की थी और अपने प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग पोती ने ही अपने दादा को पहले ईट से कुचलकर मारा फिर चाकू से कई बार वार करके हत्या कर दी.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देता था. वहीं कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें भी किया करता था.जिससे पोती हमेशा परेशान रहती थी और लगातार दादा के अश्लील हरकत से परेशान पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या कर दी. सोमवार की देर रात उसने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी. जब सब सो गये तो फिर दादा के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना से पहले पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सीखा ताकि कहीं फिंगरप्रिंट न आए.

घटना के वक्त उसने सर्जिकल ग्लव्स लगाकर इस घटना को अंजाम दिया और घर वालों के मोबाइल को प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिया ताकि शक बाहर के लोगों पर जाए. मामले का खुलासा करते हुए नगर एसडीपीओ 1 सीमा देवी ने बताया कि पुलिस ने मामले की काफी गंभीरता से जांच की. FSL की टीम ने भी जांच की. पूरी तफ्तीश के बाद ये क्लियर हो गया कि घटना में पोती ही शामिल है. घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Samastipur News: एल्युमिनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो की मौत, तीन घायल

दरअसल मंगलवार की सुबह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में 65 वर्षीय बुजुर्ग कौशलेन्द्र किशोर गुप्ता की लाश उनके कमरे में सोए अवस्था मिली थी. उनके सिर पर ईंट से वार किया गया था. वहीं शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान थे. इस दौरान घर से तीन मोबाइल भी गायब मिले थे.जिसके बाद संदेह जताया जा रहा था कि किसी बाहरी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा,हालांकि महज कुछ घंटे में पुलिस ने इसका सफल तरीके से उद्भेदन कर दिया.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news