Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि तलाक मामले ट्रायल चल रहा है. वह इसी मामले में गवाही देने कोर्ट आए थे.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) 13 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को आरा सिविल कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से तलाक के मामले में गवाही दी. उन्होंने इस दौरान जज के सामने अपनी बात रखी. वहीं, इस दौरान पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) कोर्ट नहीं आई. बता दें पवन सिंह (Pawan Singh) 4 महीने के अंदर तीसरी बार कोर्ट पहुंचे हैं. इससे पहले पवन सिंह (Pawan Singh) 7 अक्टूबर को सुनावाई के लिए आरा सिविल कोर्ट पहुंचे थे.
भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि तलाक मामले ट्रायल चल रहा है. वह इसी मामले में गवाही देने कोर्ट आए थे. पवन सिंह (Pawan Singh) की गवाही कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक चली. हालांकि, कोर्ट में गवाही के दौरान पवन सिंह (Pawan Singh) पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) नहीं आई थी. इससे पहले की सुनवाई के दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह ने पांच करोड़ रुपए मांगे थी, लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) एक करोड़ रुपए देने की बात को रखा था. ज्योति सिंह (Jyoti Singh) इस पर नहीं मानी थी.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: इस साल ये 10 भोजपुरी गानों ने मचाई तबाही, जानें पूरी डिटेल्स
दरअसल, पवन सिंह (Pawan Singh) पत्नी ज्योति सिंह कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह (Pawan Singh) पर गंभीर आरोप लगाए. अपने इंटरव्यू में ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने एक बड़ा दावा किया था. उन्होंने (Jyoti Singh) कहा था कि पवन सिंह (Pawan Singh) मुझे (Jyoti Singh) आत्महत्या करने के लिए उकसाते थे. वह कहते थे कि छत से कूद जाओ.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: अब 'घुंघरू' पहनकर थिरकेंगी अक्षरा सिंह, न्यू गाना का टीजर रिलीज
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) ने पहली शादी साल 2014 में नीलम से की थी. इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से शादी की. हालांकि, दोनों ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच शादी के कुछ साल बाद ही विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अब मामला तलाक तक पहुंच चुका है. जिसका केस कोर्ट में चल रहा है.