यूट्यूब पर एक भोजपुरी गाना खूब देखा जा रहा है. वहीं, इस गानों को लेकर चर्चा रही है कि सावधान हो जाइए बिहार-झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश भी खतरे में आ गई है! अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक भोजपुरी गाने से कैसे तीन प्रदेश खतरे में आ सकते हैं? चलिए इस खबर को पूरा पढ़िए और सबकुछ जान लीजिए.
दरअसल, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है, वैसा करने से वह पीछे नहीं रहते हैं. अब भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव के इस गाने को ले लीजिए, जिसका टाइटल जवानी बारूद भइल है. मगर, रंगदारी वाली बात इतनी करते हैं कि झारखंड...यूपी...बिहार के खतरे की बात करते हैं.
भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव के बारे में कहा जाता है कि वह रंगदारी वाला गाना ज्यादा रिलीज करते हैं. मगर, ये कैसी रंगदारी वाला गाना एक लड़की के लिए तीन राज्यों को खतरें में आ जाने की बात करते हैं. एक एक लाइन खतरे वाली है.
'जवानी बारूद भइल' भोजपुरी गाने को सिंगर टुनटुन यादव और अंजली आर्या (Tuntun Yadav and Anjali Arya) ने गाया है. इस गाने के वीडियो में एक्टिंग भी टुनटुन यादव ने की है. इनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह ने काम किया है.
इस गाने में टुनटुन यादव कहते हैं कि खतरा में बा 'झारखंड...यूपी...बिहार, जवानी जान तोहरो बारूद भइल बा'. इस भोजपुरी गाने को शैलेष राज यादव (Shailesh Raj Yadav) ने लिखा है और म्यूजिक एबी गुप्ता (AB Gupta) ने दिया है.
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'जवानी बारूद भइल' (Jawani Barud Bhail Ba) श्रेयस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस पर 3 जनवरी, 2025 को अपलोड किया गया है. इसी गाने को लेकर चर्चा हो रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़