Bhojpuri Holi Song: 'रजाई में रंगाई...', भोजपुरी को ये हुआ क्या? चंदन चंचल के लेटेस्ट होली सॉन्ग पर बवाल!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2636807

Bhojpuri Holi Song: 'रजाई में रंगाई...', भोजपुरी को ये हुआ क्या? चंदन चंचल के लेटेस्ट होली सॉन्ग पर बवाल!

Chandan Chanchal New Holi Song: भोजपुरी के जाने-माने और मशहूर सिंगर चंदन चंचल का लेटेस्ट होली सॉन्ग रिलीज हुआ है. बता दें कि इस गाने पर 'आपन ट्यून' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने में चंदन चंचल ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं लोकेश-जोगेश इस एल्बम सॉन्ग के प्रोड्यूसर हैं.

Bhojpuri Holi Song: 'रजाई में रंगाई...', भोजपुरी को ये हुआ क्या? चंदन चंचल के लेटेस्ट होली सॉन्ग पर बवाल!

Chandan Chanchal New Holi Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में होली को लेकर लगातार एक बाद एक गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी के मशहूर सिंगर चंदन चंचल का भी एक गाना रिलीज हो गया है. बता दें कि चंदन चंचल वही गायक हैं जो 'देवरा ढोढ़ी चटना बा' गाने पर लेकर अश्लीलता के आरोप में घिर गए थे. जिसके बाद अब चंदन चंचल का नया होली सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस गाने के बोल हैं 'रजाई में रंगाई कराता'. बता दें कि यह गाना बीते दिन यानी कि कल 07 फरवरी 2025 को रिलीज हुआ है. हमेशा की तरह इस बार भी चंदन चंचल का यह गाना चर्चाओं में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: पैसे देने के बहाने बुलाया घर और कर दिया गैंगरेप, फिर पेट्रोल से शव जलाया

चर्चाओं में चंदन का लेटेस्ट सॉन्ग

भोजपुरी के जाने-माने और मशहूर सिंगर चंदन चंचल का लेटेस्ट होली सॉन्ग रिलीज हुआ है. बता दें कि इस गाने पर 'आपन ट्यून' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने में चंदन चंचल ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं लोकेश-जोगेश इस एल्बम सॉन्ग के प्रोड्यूसर हैं. इस गाने को अब तक मिला-जुला रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिख रहा है. कुछ लोग गाने को लेकर पॉजिटिव विचार रखते हैं, जबकि कुछ लोग गाने के लिरिक्स पर सवाल उठा रहे हैं. यही वजह है कि 24 घंटे में गाने को यूट्यूब पर महज 22 हजार 98 व्यूज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के प्रभार वाले जिले के संस्कृत विद्यालय में संस्कृत का शिक्षक ही नहीं

गाने के लिरिक्स पर बवाल!

हाल ही में रिजील हुए चंदन चंचल का लेटेस्ट होली सॉन्ग चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल, यह गाना लिरिक्स को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि गाने यह लाइन 'रजाई में रंगाई कराता' पर बवाल मचा हुआ है. गाने के इस लाइन पर डबल मीनिंग के आरोप हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी होली कहां होती है, जहां लोग रजाई में घुसकर रंग लगाते हैं. लोगों का मानना है कि यह गाना अश्लीलता फैला रही है. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चंदन चंचल के इस लेटेस्ट होली सॉन्ग को इंजॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में गला दबाकर युवक की हत्या, सरसों के खेत में मिला शव, जांच में पुलिस

Trending news