Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले में अज्ञात लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Trending Photos
Bihar Crime News: बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक अज्ञात लड़की का लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, अज्ञात लड़की का शव मिलने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. यह मामला चकिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि राजेंद्र पुल के पास एक अज्ञात लड़की का लाश लोगों ने देखा. तभी इसकी सूचना लोगों द्वारा चकिया थाना पुलिस को दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: एक और IPS अधिकारी राजनीति में उतरा, जो काम सिस्टम में रहकर नहीं हुआ वो ऐसे करेगा
हालांकि, लोगों का कहना है कि किसी ने लड़की की हत्या कर शव को राजेंद्र पुल के पास फेंक दिया है. वहीं, लड़की के शरीर पर कई जगह चोट का भी निशान देखा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक बोतल फैक्ट्री में लगी भीषण लाग, कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी
बता दें कि आए दिन बिहार के अलग-अलग इलाकों से हत्या और अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आते रहता है. नवादा जिले में 13 फरवरी को एक और अज्ञात 16 वर्षीय लड़के का शव पुलिस द्वारा झाड़ी से बरामद किया गया था, जो 8 फरवरी से ही लापता था. शव के एक पैर को जानवरों ने नोच खाया था. वहीं, साक्ष्य मिटाने के लिए हत्यारों ने मृतक का चेहरा पत्थर से पूरी तरह कुचल दिया है.
इनपुट - जितेंद्र चौधरी के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!