Desh ka Mausam: कोहरे और बारिश ने दिल्ली बल्कि यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी जनजीवन को प्रभावित किया. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन धीमी रफ्तार में चले और रेल यातायात बाधित रहा.
Trending Photos
North India Weather: इस समय सर्दी अपने शबाब पर है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. इसी बीच शनिवार शाम को हुई बारिश ने पूरे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. सुबह का आगाज कोहरे और ठिठुरन के साथ हुआ लेकिन शाम तक रुक-रुक कर बारिश और सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया. रविवार को भी यही हालात बने रहने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के कई हिस्सों में बारिश और ठंड का प्रभाव और गहराएगा.
तीन रंग में दिखा शनिवार का मौसम
दरअसल, शनिवार को मौसम ने दिन में तीन अलग-अलग रूप दिखाए. सुबह घने कोहरे की चादर ने दिल्ली को ढक रखा था. दृश्यता 50 मीटर तक गिर गई थी, जिससे 45 ट्रेनें देरी से चलीं. 11 बजे के बाद धुंध छंटने लगी और हल्की धूप ने राहत दी. लेकिन शाम होते ही बादल छाए और बारिश शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही. सफदरजंग में 2.2 मिमी, पालम में 3.4 मिमी और नजफगढ़ में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज हवाएं
बारिश से पहले 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलीं, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया. रुक-रुक कर बारिश ने शनिवार की रात को और ठंडा बना दिया. आज रविवार को भी बारिश के साथ 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. तापमान अधिकतम 17°C और न्यूनतम 11°C के आसपास रह सकता है.
उत्तर भारत के मौसम में अचानक ट्विस्ट
कोहरे और बारिश ने न केवल दिल्ली बल्कि यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी जनजीवन को प्रभावित किया. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन धीमी रफ्तार में चले और रेल यातायात बाधित रहा. यूपी में कई जिलों में कोहरे और ठंड के चलते अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे. पूरे उत्तर भारत के मौसम में अचानक ट्विस्ट आ गया है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर
उधर पहाड़ी इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान -10.2°C तक गिर गया. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. इन इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी क्षेत्रों की ठंड को और बढ़ा दिया है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी
IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे तक बारिश और ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. इसके बाद सोमवार से उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा, जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी.
बारिश के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “बहुत खराब” श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि हल्की बारिश ने धूल कणों को थोड़ी देर के लिए नीचे बैठाया, लेकिन प्रदूषण का स्थायी समाधान अभी दूर है.
येलो अलर्ट जारी, ठंड और बढ़ेगी
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है. आने वाले दिनों में सुबह और शाम के वक्त गलन और बढ़ सकती है.
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बारिश थम जाएगी, लेकिन ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगले सप्ताह तक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली हवाएं और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.