Umesh Pal Murder Case: मौत से पहले 49 दिन तक कहां-कहां छिपा था असद? अबू सलेम कनेक्शन पर हुआ बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow11651704

Umesh Pal Murder Case: मौत से पहले 49 दिन तक कहां-कहां छिपा था असद? अबू सलेम कनेक्शन पर हुआ बड़ा खुलासा

Atique Ahmed Son Encounter: अतीक अहमद (Atique Ahmed) का बेटा असद (Asad) उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से ही फरार था. असद एनकाउंटर से पहले कहां-कहां छिपा था, इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Umesh Pal Murder Case: मौत से पहले 49 दिन तक कहां-कहां छिपा था असद? अबू सलेम कनेक्शन पर हुआ बड़ा खुलासा

Atique Ahmed Latest News: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) 24 फरवरी, 2023 को हुआ था और उसके बाद से माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का बेटा असद (Asad) और शूटर गुलाम (Ghulam) कहां छिपे रहे, किसने उन दोनों की मदद की, इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद सारे शूटर तकरीबन 36 घंटे तक शहर में ही अलग-अलग जगहों पर छिपे रहे थे. अतीक अमहद का बेटा असद और शूटर गुलाम बाइक से और गुड्डू मुस्लिम बस से 26 फरवरी को कानपुर पहुंचा. फिर वहां से वे बस पकड़कर दिल्ली पहुंच गए. इसके बाद गुड्डू मुस्लिम मेरठ चला गया. असद और गुलाम 49 दिन के दौरान साथ में ही रहे. मुंबई, पश्चिम बंगाल और बिहार होते हुए जब वे राजस्थान के अजमेर पहुंचे तो एसटीएफ की नजर में आ गए. इस दौरान कई बार पुलिस और एसटीएफ टीम असद के बेहद नजदीक पहुंच गई थी, लेकिन हर बार वे कुछ ही मिनटों के अंतर से बच निकलते थे.

गुर्गे असद को कहते थे 'छोटा सासंद'

बता दें कि बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद रात भर सदमे में बैठा रहा. पांच-पांच लाख के इनामी असद और गुलाम का गुरुवार को झांसी के पारिछा में एनकाउंटर हो चुका है. असद, अतीक अहमद का तीसरा बेटा है. असद ही अतीक का साम्राज्य चला रहा था. अतीक के बेटे असद को गुर्गे छोटे सांसद कहकर बुलाते थे.

अबू सलेम कनेक्शन का पर्दाफाश

इस बीच, माफिया अतीक अहमद का अबू सलेम कनेक्शन भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि असद और गुलाम को छिपाने में अबू सलेम ने मदद की. कई मददगारों के नाम भी मिले हैं. असद और गुलाम दिल्ली व महाराष्ट्र भी गए थे.

आज सरेंडर कर सकती है अतीक की पत्नी

जान लें कि झांसी में असद और गुलाम का पोस्टमॉर्टम बीती रात हो चुका है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई. हालांकि, परिवार का कोई शख्स अभी तक झांसी नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि असद के नाना झांसी पहुंचेंगे. असद का शव आज शाम तक प्रयागराज पहुंचेगा, जिसके बाद उसे दफन किया जाएगा. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी अतीक की पत्नी आज सरेंडर कर सकती है. वह बेटे के जनाजे में शामिल हो सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news