Work From Home News: मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि उनकी सरकार की इस पहल से महिला प्रोफेशनल्स की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा, वहीं उन्हे तमाम तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Trending Photos
Andhra Pradesh News: सूचना क्रांति के युग में आंध्र प्रदेश को नई पहचान दिलाने में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का अहम योगदान रहा है. इस कार्यकाल से पहले उन्होंने राज्य को आईटी हब के रूप में अलग पहचान दिलवाई. पिछले चुनाव में महिलाओं को सुरक्षा और उनके जीवन स्तर में सुधार का वायदा करके सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नया माइलस्टोन बनाने जा रहे हैं. नायडू ने कहा है कि उनकी सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर (GCC) नीति 4.0 के तहत राज्य में महिलाओं के लिए घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी को बड़े पैमाने पर लागू करने की योजना बना रही है.
महिलाओं को शुभकामनाएं
एक्स पर पोस्ट करते हुए, 'नायडू ने विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विज्ञान (Science), प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं और लड़कियों को शुभकामनाएं भी दीं. अपनी पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा- 'आज, हम उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और उन्हें इन क्षेत्रों में विकास के अवसरों तक समान और पूर्ण पहुंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
कोरोना काल में मिला था आइडिया
टीडीपी नेता ने ये भी कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दुनियाभर के वर्क कल्चर में काफी बदलाव आया, क्योंकि ये प्रौद्योगिकी की ताकत थी जिसने दुनिया को पूरी तरह थमने नहीं दिया और हालात संभालने में हर तरह से मदद पहुंचाई. वर्क फ्रॉम होम से बहुत से लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आया है. मेरा मानना है कि वर्क कल्चर को आसान बनाकर न सिर्फ काम की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है बल्कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल भी दिया जा सकता है.