Weather Update: लू.. गर्मी.. ताप के बीच देश के इस हिस्से में पड़ने लगी बर्फ, ठिठुरन बढ़ी निकल गए स्वेटर
Advertisement
trendingNow12299563

Weather Update: लू.. गर्मी.. ताप के बीच देश के इस हिस्से में पड़ने लगी बर्फ, ठिठुरन बढ़ी निकल गए स्वेटर

Snowfall in Gurez Valley: देश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. गर्मी के चलते सड़कें वीरान हैं. लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच देश का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां बर्फबारी से सड़कें सफेद हो गई हैं.

Weather Update: लू.. गर्मी.. ताप के बीच देश के इस हिस्से में पड़ने लगी बर्फ, ठिठुरन बढ़ी निकल गए स्वेटर

Snowfall in Gurez Valley: देश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. गर्मी के चलते सड़कें वीरान हैं. लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच देश का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां बर्फबारी से सड़कें सफेद हो गई हैं और लोगों को सर्दी के कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. कश्मीर की गुरेज वैली में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है.

बर्फबारी ने सभी को चौंकाया

कश्मीर का मौसम हमेशा ठंडक लिए होता है. मैदानी इलाकों को छोड़ दें तो पहाड़ी इलाकों में तापमान हमेशा कम होता है. मार्च-अप्रैल तक कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी आम बात है. लेकिन जून की तपती गर्मी में बर्फबारी का होना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है.

बर्फबारी की तस्वीरें होने लगीं वायरल

गुरेज वैली में हुई बर्फबारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बर्फबारी इतनी हुई है कि सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बर्फबारी की वजह से सैलानियों की संख्या भी ज्यादा देखने को मिल रही है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news