AIIMS अपने सिस्टम में करेगा सुधार, CCTV से होगी निगरानी, सामान की खरीद-फरोख्त की जानकारी होगी सार्वजनिक
Advertisement
trendingNow11480243

AIIMS अपने सिस्टम में करेगा सुधार, CCTV से होगी निगरानी, सामान की खरीद-फरोख्त की जानकारी होगी सार्वजनिक

AIIMS: सीसीटीवी लगने का काम 31 मार्च 2023 तक पूरा किया जाएगा और इन कैमरों की रिकॉर्डिंग को 3 साल तक स्टोर किया जाएगा. जो सामान प्रोक्योर किया जाएगा उसकी भी वीडिय़ो रिकॉर्डिंग करनी होगी

AIIMS अपने सिस्टम में करेगा सुधार, CCTV से होगी निगरानी, सामान की खरीद-फरोख्त की जानकारी होगी सार्वजनिक

AIIMS News: एम्स में कौन सा सामान, एक्विपमेंट या टेंडर किसे मिला और किसे नहीं- इसकी जानकारी एम्स अब पब्लिक डोमेन में देगा. एम्स ने ये फैसला पारदर्शिता लाने और आरटीआई के जवाबों का बोझ कम करने के लिए किया है. पब्लिक डिजीटल लाइब्रेरी का एक प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जिसके लिए pdl.aiims.edu पेज बनाया गया है. इस पेज पर सभी प्रकार के सप्लाई और वर्क ऑर्डर रहेंगे.

एम्स प्रशासन के मुताबिक इस कदम से बाकी अस्पतालों को भी रेट्स का आइडिया मिल सकेगा. इस सिस्टम का हर तीन महीने में फाइनेंस डिपार्टमेट ऑडिट भी करेगा. जिससे एम्स में वित्तीय गड़बड़ियों के खतरों को कम किया जा सके.  इस काम के लिए एक सेंट्रल प्रोक्योरमेंट यूनिट बनाई जा रही है जिस पर लगातार विजिलेंस भी रहेगी. हर एरिया में सीसीटीवी रहेगा.

रिकॉर्डिंग को 3 साल तक स्टोर किया जाएगा
सीसीटीवी लगने का काम 31 मार्च 2023 तक पूरा किया जाएगा और इन कैमरों की रिकॉर्डिंग को 3 साल तक स्टोर किया जाएगा. जो सामान प्रोक्योर किया जाएगा उसकी भी वीडिय़ो रिकॉर्डिंग करनी होगी और इस विभाग में काम करने वाले व्यक्ति को तीन साल के बाद रोटेट कर दिया जाएगा. एम्स के इंटरनल ऑर्डर में कहा गया है कि जो लोग इस डिपार्टमेंट में तीन साल बिता चुके हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से बदल दिया जाएगा. 

एम्स के मुताबिक कोई अधिकारी किसी भी फाइल को बिना वजह 2 दिन से ज्यादा अपने डेस्क पर नहीं रोकेगा. किसी भी वेंडर की कोई भी पेमेंट बिना वजह 10 दिन से ज्यादा रोकी गई तो उस कर्मचारी की सैलरी पर 1 प्रतिशत प्रति माह के हिसाब से पेनल्टी लग सकती है.

एम्स के इस कदम के पीछे साइबर अटैक
एम्स में पारदर्शिता लाने की इस पहल के पीछे एम्स में हाल ही में हुआ साइबर अटैक भी हो सकता है. एम्स का गायब हुआ बहुत सा डाटा रिस्टोर नहीं हो पा रहा है और शक जताया जा रहा है कि इस काम के पीछे एम्स का ही कोई अंदरुनी आदमी भी हो सकता है.

हालांकि एम्स ने अपने तकनीकी विभाग के दो कर्मचारियों को सस्पेंड तो किया लेकिन ऐसी भी खबरें आई थीं कि किसी वेंडर को ऑर्डर ना मिलने के बाद उसने बदला लेने की नीयत से एम्स के डाटा से खेल किया और सर्वर को हैक कर लिया.

हालांकि एम्स की साइबर हैकिंग की जांच अभी चल ही रही है लेकिन इस सेंधमारी ने एम्स प्रशासन को जगा दिया है. एम्स का सर्वर 23 नवंबर को हैक हो गया था. हालांकि एम्स ने दावा किया है कि उसका डाटा सुरक्षित है लेकिन एम्स की साइबर सिक्योरिटी पर सवाल बने हुए हैं.

एम्स में सारे डिपार्टमेंट अभी भी सर्वर से कनेक्ट नहीं हो सके हैं और काफी काम मैन्युअल मोड पर चल रहा है. हालांकि एम्स की ओपीडी और सेंट्रल एडमिशन अब कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं.  साइबर अटैक के अलावा एम्स पर फाइनेंशियल गड़बड़ियों यानी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप भी लगते रहे हैं. एम्स की स्टोर परचेज़ कमेटी को जुलाई 2022 में दोबारा गठित किया गया था. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news