नए साल पर दिल्ली में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, कहीं लेने के देने न पड़ जाए
Advertisement
trendingNow11508669

नए साल पर दिल्ली में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, कहीं लेने के देने न पड़ जाए

Advisories for New Year In Delhi: नए साल पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली में 16,500 से अधिक पुलिसकर्मी, 1,000 ट्रैफिक के जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं, 1,600 जगहों पर पिकेट्स लगाए गए हैं.

नए साल पर दिल्ली में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, कहीं लेने के देने न पड़ जाए

CPCB issues advisories for Delhi: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" हो गई है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार सुबह 369 तक पहुंच गया. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के साथ, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट आयोग ने लोगों को लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में घर से काम करना, कारपूलिंग करना और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार की शाम शीत लहर चलेगी और तेज ठंड की स्थिति बन सकती है.

दिल्ली में नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के पब, बार, रेस्टोरेंट और मार्केट के लिए घर से बाहर निकलने की संभावना है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली में 16,500 से अधिक पुलिसकर्मी, 1,000 ट्रैफिक के जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं, 1,600 जगहों पर पिकेट्स लगाए गए हैं. इसके अलावा 125 एंटी ड्रिंकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं जहां ड्रिंक एंड ड्राइव की टेस्टिंग की जाएगी. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता मिलता है तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

अधिकारियों के मुताबिक भीड़ को कम करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी.

एडवाइजरी में कहा गया है कि...
- आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. कहीं भी आवागमन के लिए साइकिल या पैदल चलने की कोशिश करें.
- जो लोग घर से दफ्तर का काम कर सकते हैं वो घर से ही करने की कोशिश करें. बाहर निकलने से बचें.
- कमरे को गर्म करने या गर्मी पाने के लिए कोयले और लकड़ी को न जलाएं.
- खुले में कुछ भी जलाने से बचें. बिजली के हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- कार्यों को सीमित कर कम यात्रा करें. जहां भी संभव हो पैदल चलें.

कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की शाम से सर्दी बढ़ सकती है. साथ ही घना कोहरा भी परेशान कर सकता है. दरअसल, हिमालय के इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद वहां से चलने वाली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं और आने वाले दिनों में इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट हो सकती है. यानी ठंड में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली के इलाकों में 5 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वैज्ञानिकों की मानें तो नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी. नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी में शीत लहर और तेज ठंड की स्थिति बन सकती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news