Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिला में 25 साल के व्यक्ति की मंदिर की सीढ़िया उतरते वक्त मौत हो गई. युवक पहले 900 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचा, जहां उसने देवी के दर्शन किए, लेकिन जब वह वापस लौट रहा था तो वह अचानक मंदिर की सीढ़ियों पर ही गिर गया.
Trending Photos
Maharashtra News: महाराष्ट्र में 25 साल के एक युवक की उस समय मौत हो गई, जब वह महाराष्ट्र के पालघर जिला के तलासरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर की सीढ़ियों से उतर रहा था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, युवक मंगलवार को 900 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचा था. मंदिर पहुंचकर उनसे देवी के दर्शन किए. इसके बाद जब वह वापस नीचे आ रहा था तो अनाचक उसकी तबियत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया.
परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा...
इसके बाद उसे तुरंत कासा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने आशंका जताई है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चला पाएगा.
यह तो देशद्रोह है...राहुल गांधी ने भागवत के 'सच्ची आजादी' वाले बयान पर किया हमला
महालक्ष्मी मंदिर में विराजमान हैं इन तीन देवाओं की प्रतिमाएं
बता दें, तलासरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर मुंबई के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों मे से एक है. यह लोकप्रिय तीर्थस्थल है. यहां मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर का इतिहास भी बेहद दिलचस्प है. इस मंदिर में महालक्ष्मी, महासरस्वती और त्रिदेवी महाकाली की प्रतिमाएं समर्पित हैं. तीनों प्रतिमाओं को मोतियों, सोने की चूड़ियों और नाक की बालियों से सजाया गया है. वहीं, महालक्ष्मी की प्रतिमा को साज-सजावट के साथ कमल फूल पकड़े दिखाया गया है. मंदिर परिसर में कई दुकानें भी हैं, जहां से पूजा सामाग्री मिलती है.