Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, मरने के बाद इंसान का दिमाग कितनी देर तक जिंदा रहता है?
Advertisement
trendingNow12634343

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, मरने के बाद इंसान का दिमाग कितनी देर तक जिंदा रहता है?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.

Do you know how long does the human brain remain alive after death

general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 - मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?
जवाब 1 - दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 

जवाब 2 - बताएं, आखिर किस विटामिन की कमी से मुंह से दुर्गंध आने लगती है?
सवाल 2 - अरोरा डेंटल ग्रुप (auroradentalgroup.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी12 लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है, जो आपके मुंह के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाती हैं. यह होमोसिस्टीन को तोड़ने में भी मदद करता है, एक अमीनो एसिड जो दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है. विटामिन बी12 की कमी से सांसों में दुर्गंध, मुंह में छाले और आपके दांतों को सहारा देने वाले संयोजी ऊतकों के अलग होने की समस्या हो सकती है.

सवाल 3 - क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ने लगता है?
जवाब 3 - नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी 12 की कमी से त्वचा में नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है, जैसे हाइपरपिग्मेंटेशन, विटिलिगो, कोणीय स्टामाटाइटिस, और बाल और नाखून में परिवर्तन.

सवाल 4 - मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब  4 - मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 5 -  मरने पर आंखों को कितनी देर के अंदर ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है?
जवाब 5 -  मरने पर मनुष्य की आंखों को 6 घंटे के अंदर निकालना जरूरी होता है. 

सवाल 6 - क्या आप जानते हैं, मरने के बाद इंसान का दिमाग कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब 6 - दरअसल, जानकारों का मानना है, कि मरने के बाद इंसान का दिमाग 10 मिनट तक जिंदा रहता है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news