Body Pain: मामूली लगने वाले इन दर्द को न करें नजरअंदाज, कहीं बढ़ जाए तकलीफ
Advertisement
trendingNow12099555

Body Pain: मामूली लगने वाले इन दर्द को न करें नजरअंदाज, कहीं बढ़ जाए तकलीफ

Shareer me Dard: हम रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर दर्द का सामना करते हैं, लेकिन कुछ पेन को अगर वक्त रहते नहीं पहचाना जाए, तो तकलीफ में इजाफा हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

Body Pain: मामूली लगने वाले इन दर्द को न करें नजरअंदाज, कहीं बढ़ जाए तकलीफ

Pain in Our Body: हमें और आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए. मौजूदा दौर में हमारे शरीर को कई छोटे-मोटे दर्द का सामना करता है, जिनमें मामूली पेन को हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं वो दर्द जिससे इग्नोर करने से परहेज करना चाहिए.

इन दर्द को न करें इग्नोर

1. सिर दर्द (Headache)

सिर दर्द कई वजहों से हो सकता है, जिसमें नींद की कमी और स्ट्रेस शामिल है, लेकिन बार-बार आपको इस पेन से गुजरना पड़ रहा है तो ये माइग्रेन (Migraine) की निशानी हो सकता है, इसलिए तुरंत जांच करना ही बेहतर विकल्प है. 

2. मांसपेशियों में दर्द (Muscle Pain)

मांसपेशियों में दर्द की अहम वजह विटामिन डी की कमी होती है क्योंकि कई शहरी घरों में सूरज की रोशनी नहीं पड़ पाती. इसकी वजह से मसल्स पेन होना लाजमी है, हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं. इस विटामिन की कमी पूरी करने के लिए कुछ फूड आइटम्स भी खाया जा सकता है.

3. सीने में दर्द (Chest Pain)

सीने में जब हल्का दर्द उठे तभी आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए, आमतौर पर इसे दिल की बीमारियों का अहम वॉर्निंग साइन माना जाता है, खासकर शरीर के बाईं तरफ दर्द होने लगता है. अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है.

5. जोड़ों में दर्द (Joint Pain)

चोट, सूजन और ठंड बढ़ने सहित कई वजहों से जोड़ों का दर्द उठ सकता है. ज्वाइंट पेन की समस्या आजकल बेहद आम हो गई है. पहले सिर्फ मिडिल और ओल्ड एज के लोगों में ये परेशानी नजर आती थी, लेकिन अब काफी युवा इसके शिकार हो रहे हैं. हो सकता है कि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो.

6. पेट दर्द (Abdominal Pain)

पेट दर्द को हम आमतौर पर पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानी मानते हैं, लेकिन ये यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर या फिर रिप्रोडक्टिव सिस्टम इश्यू हो सकता है. लेकिन सही तरह से जांच के बाद ही असल बीमारी का पता लग पाता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news