Vishal Dadlani: सोशल मीडिया पर इन दिनों समय रैना और रणवीर अलाहाबादिया को लेकर जोरदार बहस चल रही है. इस विवाद में अब तक कई बड़ी हस्तियां अपनी राय रख चुकी हैं. अब हाल ही में मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने भी इसको लेकर अपनी राय रखी है और सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कुछ ऐसा कहा...
Trending Photos
Vishal Dadlani Support Samay Raina: सोशल मीडिया पर काफी समय से समय रैना और रणवीर अल्लाहाबादिया को लेकर जोरदार बहस चल रही है. ये विवाद उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान यूट्यूबर रणवीर की ओर से पूछे गए एक सवाल के चलते शुरू हुआ था. इस घटना के बाद लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोग रणवीर और समय का सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस विवाद के बीच अब मशहूर सिंगर विशाल ददलानी भी समय रैना के समर्थन में आ गए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार की पॉलिसीज पर सवाल उठाए हैं और इसे ऑनलाइन कंटेंट को कंट्रोल करने की कोशिश बताया है. विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सरकार लंबे समय से ऑनलाइन कंटेंट पर कंट्रोल पाना चाहती है, लेकिन हर बार उसे रोका जाता रहा है. उन्होंने लिखा, 'ये सब पाखंड और बकवास है. सरकार टीवी पर गुस्सा दिखाकर मासूम जनता को बेवकूफ बना रही है और उनकी आजादी छीन रही है'.
विशाल ददलानी ने सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने आगे ये भी कहा कि देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन लोगों का ध्यान उन पर नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कुंभ मेले में भगदड़ से हुई मौतों का भी जिक्र किया और सरकार पर निशाना साधा. इस मुद्दे पर विशाल ददलानी के अलावा भी कई सेलिब्रिटीज ने अपनी राय दी है. उनका मानना है कि सरकार अपनी पॉलिसीज के जरिए जनता का ध्यान असली समस्याओं से भटकाना चाहती है. विशाल ददलानी पहले भी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते आए हैं.
समय रैने के सपोर्ट में उतरे विशाल ददलानी
वे अक्सर सरकार की गलत पॉलिसीज की आलोचना करते रहे हैं और अपने विचारों को खुलकर जाहिर करते हैं. उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट और विरोध में भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब रणवीर इलाहाबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा आपत्तिजनक सवाल पूछा था. इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और समय रैना-रणवीर अल्लाहाबादिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई.
विशाल ददलानी सेंसरशिप पॉलिसी पर उठाए सवाल
पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच विशाल ददलानी इस विवाद को सरकार की सेंसरशिप पॉलिसी से जोड़कर देख रहे हैं और उन्होंने इसे जनता की आजादी पर हमला बताया है. बता दें, विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की सभी वीडियो हटा दी हैं. वहीं, रणवीर अल्लाहाबादिया ने इस पूरे विवाद के बाद माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ये मामला लगातार सोशल मीडिया और सुर्खियों में बना हुआ है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.