Hina Khan: 37 साल की कैंसर से झूझ रही जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हिना खान हैं. एक्ट्रेस ने अपने काम से इंडस्ट्री में काफी अच्छा नाम कमाया हैं. हालांकि वो अभी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इन सबके बीच वो खुद को अच्छा फील करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही हैं. देखें..
टीवी की पापुलर एक्ट्रेस हिना खान अपनी कड़ी मेहनत और अलग अंदाज से मनोरंजन की दुनिया में सफल मुकाम पर पहुंची हैं. वहीं पिछले साल उन्होंने कैंसर से ग्रस्त होने की खबर फैंस के बीच शेयर की थी. हालांकि, इन सबके बीच वो खुद को कभी निराश होने देती है. पॉजिविटी के साथ वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं.
वहीं, कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने अपनी कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही हैं. इन फोटो में हिना खान का लुक काबिल-ए-तारीफ है. एक्ट्रेस ने ब्लैक और व्हाइट आउटफिट पहन रखी है जिसमें उनका लुक देखने लायक है. वहीं, उनका नया हेयरकट एक्ट्रेस पर काफी ज्यादा सूट कर रहा है.
बता दें, कि कैंसर के कारण एक्ट्रेस ने ये लुक अपनाया है क्योंकि कीमोथेरैपी के कारण हिना खान ने बाल कटवा लिए थे. अब एक्ट्रेस की फोटो और लुक की बात करें, तो ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में वो कैमरे में अलग-अलग पोज दे रही हैं. साथ ही चेहरे का एक्सप्रेंशन भी कमाल का है.
वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी इन खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि कोई भी चीज उस रोशनी को कम नहीं कर सकती, जो अंदर से चमकती है. फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आ रही है. एक्ट्रेस के चेहरे की मुस्कान उनके सारे दर्द को छुपा देती है.
बता दें, एक्ट्रेस ने जैसे ही फोटो शेयर की..वैसे ही फैंस जमकर कमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं. इन फोटोज पर अब तक 78 हजार से भी ज्यादा लाइक हो चुका हैं. वहीं, 400 से अधिक लोगों ने कमेंट किया है. कोई एक्ट्रेस को लाल दिल वाली इमोजी भेज रहा है तो कोई उन्हें रानी बोल रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़