'गुमराह कर रहीं...' स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस ने हिना खान पर लगाए गंभीर आरोप; बताया पब्लिसिटी स्टंट
Advertisement
trendingNow12616411

'गुमराह कर रहीं...' स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस ने हिना खान पर लगाए गंभीर आरोप; बताया पब्लिसिटी स्टंट

Hina Khan Cancer: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी सेहत के बारे में अपडेट देती रहती हैं. हालांकि, दूसरी और स्तन कैंसर स्टेज 4 सर्वावर एक्ट्रेस ने हिना की आलोचना करते हुए कहा कि वे अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं और गलत जानकारी दे रही हैं. साथ ही पब्लिसिटी स्टंट का आरोप लगा रही हैं. 

Cancer Survivor Rozlyn Khan On Hina Khan Cancer

Cancer Survivor Rozlyn Khan On Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. उन्हें स्टेज 3 का कैंसर है. हिना सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी और इलाज से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं और उनके फैंस उनकी सलामती की दुआएं करते हैं. हालांकि, एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना की आलोचना करते हुए कहा कि वे अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं और गलत जानकारी दे रही हैं. रोजलिन खान स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं. 

उन्होंने हाल ही में हिना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हिना के 15 घंटे तक चलने वाली सर्जरी के दावे को गलत बताया. उन्होंने कहा कि हिना ये बता नहीं रही हैं कि सर्जरी किस तरह की थी और उन्होंने इसे बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताया है. रोजलिन ने ये भी कहा कि उनकी खुद की सर्जरी 8-10 घंटे लंबी थी और इसमें 16 लिम्फ नोड्स को निकाला गया था. रोजलिन ने ये भी दावा किया कि हिना का इलाज उसी अस्पताल में और उसी डॉक्टर से चल रहा है, जहां उनका इलाज हुआ था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

रोजलिन ने हिना पर लगाए गंभीर आरोप

रोजलिन के मुताबिक, कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान भीड़ से दूर रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन हिना लगातार सफर कर रही थीं, जो उनके मुताबिक गलत था. उनका कहना था कि हिना के ऐसे व्यवहार से कैंसर के बाकी मरीजों को नुकसान हो सकता है. रोजलिन ने ये भी कहा कि कैंसर मरीजों को मास्क पहनने और सर्जरी के बाद ट्रैवल न करने की सलाह दी जाती है. उन्होंने ये बताया कि कैंसर का इलाज धीरे-धीरे होता है और इससे जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

हिना के ट्रीटमेंट को पब्लिसिटी स्टंट

हिना के व्यवहार को देखते हुए रोजलिन ने कहा कि वे अपने इलाज के बजाय सिर्फ अपनी कहानी सुनाती हैं. रोजलिन ने हिना पर ये भी आरोप लगाया कि वे अपने कैंसर ट्रीटमेंट को पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं. उनका कहना है कि हिना अपनी बीमारी के बारे में बात करने के बजाय खुद के बारे में बात करती हैं और सब कुछ छुपा देती हैं. इतना ही नहीं, रोजलिन को शक है कि हिना स्टेज 3 में हैं और उनके इंटरव्यू केवल वो खुद को बहादुर दिखाती हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

रोजलिन खान का वर्कफ्रंट 

बता दें, रोजलिन खान टीवी और फिल्म एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडल भी हैं. वे पेटा (जानवरों के अधिकारों और इलाज करने वाले NGO) की ब्रांड एंबेसडर हैं और कई सालों तक मॉडलिंग भी की है. उन्होंने फिल्म 'धमा चौकड़ी' में लीड रोल निभाया था और 'सविता भाभी' और 'जी लेने दो एक पल' जैसी वेब सीरीज में भी लीड रोल किया है. उनके पास एक वेब कॉमिक भी है, जो 2013 में आई थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news