'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 3 दिन पहले बाहर हुई ये हसीना, विनर बनने का सपना चकनाचूर, अब 6 के बीच टक्कर
Advertisement
trendingNow12602889

'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 3 दिन पहले बाहर हुई ये हसीना, विनर बनने का सपना चकनाचूर, अब 6 के बीच टक्कर

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Evicted: ‘बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) शो से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का विजेता की रेस से पत्ता कट गया हैं. अब फिनाले की रेस में 6 लोगों के बीच टक्कर होने वाली है. 

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Evicted From Salman Khan Show: सलमान खान (Salman Khan) के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) ने सभी के दिलों और दिमाग पर जमकर कब्जा किया हुआ है. 'बिग बॉस 18' का फिनाले केवल 4 दिनों में होने वाला है. फिनाले देखने के लिए फैंस के दिल की धड़कने तेज हो गई है. शो जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स पूरी कोशिश कर रहे हैं. जिससे वो विजेता की रेस में आगे निकल जाए. फिनाले की रेस में अब 6 लोगों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. 

मशहूर एक्ट्रेस हुई बिग बॉस घर से बाहर 
वहीं बीती रात धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से विजेता की रेस से एक कंटेस्टेंट बाहर जा चुका है. इस कंटेस्टेंट के निकलने के बाद से विजेता की रेस में 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे है. दरअसल, बीती रात बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का विजेता की रेस से पत्ता कट गया हैं. इसकी जानकारी बिग बॉस 18 फैन पेज पर देखने को मिली है. 'बिग बॉस 18' विजेता की रेस में चुम दरांग, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल है.

थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, एक अलग दुनिया में ले जाएगा 55 सेकेंड का यह वीडियो

इन 6 के बीच होगी टक्कर 
'बिग बॉस तक' ने भी सोशल मीडिया ऐप एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी है कि शिल्पा शिरोडकर फिनाले से आउट हो गई हैं. इस ट्वीट में लिखा गया है कि ब्रेकिंग! फिनाले वीक में शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई है. अब चुम दरांग, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. 

कब होगा 'बिग बॉस 18' का फिनाले
बता दें कि धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले 19 जनवरी दिन रविवार को होगा. रविवार को रात 9.30 बजे फिनाले शुरू हो जाएगा. जिसे देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा हुआ है और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विजेता बनाने के लिए कई टीवी स्टार्स ने भी लोगों से वोट करने के लिए अपील की है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news