Oscars 2025: ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की नई तारीख सामने आ चुकी है, जो राचेल सेनोट और बोवेन यांग द्वारा की जाएगी. पहले नॉमिनेशन 17 जनवरी को होने थे, लेकिन लॉस एंजिल्स की आग की वजह से इसको कैंसिल कर दिया गया थे. अब ये इवेंट इस डेट होने जा रहा है.
Trending Photos
Oscars 2025 Nominations: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी आग के चलते 97वें अकादमी पुरस्कार 2025 नामाकंन को रद्द कर दिया गया था, जो 17 जनवरी को होने थे. अब इसकी नई तारीख सामने आ चुकी है. अगर आप भी ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो जान लें कि अब नॉमिनेशन का ऐलान 23 जनवरी को होगा. हाल ही में, अकादमी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
साथ ही ये भी बताया कि इस बार नॉमिनेशन का ऐलान एक्टर राचेल सेनोट और बोवेन यांग करेंगे. अकादमी ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'इस साल के #Oscars नॉमिनेशन के होस्ट हैं: बोवेन यांग और राचेल सेनोट. 23 जनवरी, गुरुवार को सुबह 8:30 AM ET / 5:30 AM PT पर जानिए कौन 97वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं'.
Meet this year’s #Oscars nominations hosts: Bowen Yang and Rachel Sennott.
Join us on Thursday, January 23rd, at 8:30 AM ET / 5:30 AM PT to see who is headed to the 97th Oscars. Stream on https://t.co/8Zw5mDf3tg, https://t.co/5fKuh0mVRV, ABC, Hulu, Disney+ or the Academy's… pic.twitter.com/9lmjLtTWll
— The Academy (@TheAcademy) January 21, 2025
इस दिन होगा नॉमिनेशन का ऐलान
साथ ही उन्होंने आगे लिखा, 'आप इसे Oscar.com, Oscars.org, ABC, Hulu, Disney+ और अकादमी के TikTok, YouTube, Instagram और Facebook पर स्ट्रीम कर सकते हैं'. इससे पहले ऑस्कर नॉमिनेशन पहले 17 जनवरी को होने थे, लेकिन लॉस एंजिल्स के विनाशकारी जंगल की आग के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया था. अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर ने एक पत्र में लिखा जारि करते हुए लिखा था, 'हम उन सभी को गहरी संवेदनाएं भेजते हैं जो इस आग से प्रभावित हुए हैं'.
दिवाली जैसा जगमगाया सैफ-करीना का घर, अस्पताल से घर लौटे एक्टर; तो परिवार ने ऐसे किया वेलकम
लॉस एंजिल्स की आग की वजह से हुए थे रद्द
साथ ही उन्होंने लिखा था, 'कई सदस्य और इंडस्ट्री के साथी लॉस एंजिल्स में रहते हैं और काम करते हैं, और हम उनके बारे में सोच रहे हैं'. इसके बाद, एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि ऑस्कर 2025 को जंगल की आग के चलते रद्द किया जा सकता है. एक सूत्र ने बताया, 'अकादमी का मुख्य चिंता इस समय ये है कि वे इस स्थिति में इवेंट का जश्न मनाते हुए न दिखें, जबकि कई लोग दर्द और नुकसान से जूझ रहे हैं'.
As the safety of our staff and visitors is our top priority, the Academy Museum & Fanny's will be closed on Friday, January 10. Our thoughts are with all those affected by the L.A. County fires.
For assistance in rebooking your visit, please email us at academymuseum@oscars.org. pic.twitter.com/FJN9TMfDaW
— Academy Museum of Motion Pictures (@AcademyMuseum) January 10, 2025
रद्द नहीं होगा ऑस्कर 2025
हालांकि, नॉमिनेशन की घोषणा के बाद अब ये साफ है कि ऑस्कर रद्द नहीं होंगे. फिलहाल, इवेंट 2 मार्च, 2025 को आयोजित होने की प्लानिंग की गई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.