Kim Rieul Passes Away: हाल ही में फैशन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर फैशन डिजाइनर ने महज 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत कैसे हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Trending Photos
Kim Rieul Passes Away: हाल ही में फैशन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहां कोरिया के एक मशहूर फैशन डिजाइनर किम रिउल ने महज 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. उनके निधन की खबर से पूरी फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हालांकि, उनकी मौत के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनके परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
किम रिउल ने बीटीएस और मोनस्टा एक्स जैसे बड़े के-पॉप आइडल्स के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली थी. इतनी कम उम्र में उनके जाने से फैंस और इंडस्ट्री के लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. किम रिउल का जन्म 1993 में दक्षिण कोरिया के उत्तरी जिओला के नाम वोन में हुआ था. उन्होंने बतौर फैशन डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत की और साल 2016 में खुद का ब्रांड ‘रिउल’ लॉन्च किया.
कम उम्र हासिल की थी बड़ी उपलब्धि
खासतौर पर उन्होंने हनबोक डिजाइनिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई और कोरियन पारंपरिक पोशाकों को मॉडर्न टच दिया. बीटीएस के मेंबर्स के लिए उनके द्वारा डिजाइन किए गए ब्लैक आउटफिट्स को काफी सराहा गया था, जिससे उनका नाम ग्लोबल स्तर पर चर्चाओं में आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम रिउल को 2023 में फेमस ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में नामित किया गया था. इतनी कम उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करना एक बड़ी बात है.
परिवार जल्द देगा अपडेट
उन्होंने अपने ब्रांड को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने की ख्वाहिश जाहिर की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि जब भी कोई कोरिया के हाई-लेवल फैशन ब्रांड्स का नाम ले, तो उसमें ‘रिउल’ भी शामिल हो. उनके सपनों और मेहनत को देखते हुए उनकी अचानक हुई मौत ने उनके करीबियों को गहरे दुख में डाल दिया है. परिवार वालों का कहना है कि सही समय आने पर वे इसकी जानकारी देंगे. उनके फैंस और बाकी सेलेब्स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.