तलाक ले रहे कान्ये-बियांका? ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन ग्रैमी में खूब किया था ड्रामा, निकाले गए थे बाहर
Advertisement
trendingNow12645887

तलाक ले रहे कान्ये-बियांका? ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन ग्रैमी में खूब किया था ड्रामा, निकाले गए थे बाहर

Kanye West Bianca Censori: कान्ये वेस्ट ने दिसंबर 2022 में अपनी पहली पत्नी किम कार्दशियन से तलाक लेने के एक महीने बाद मॉडल और एक्ट्रेस बियांका सेंसरी से शादी की थी. हालांकि, अब दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. वो भी ग्रैमी अवॉर्ड 2025 में बड़ा विवाद खड़ा करने के बाद. 

Kanye West Bianca Censori Divorce Rumours

Kanye West Bianca Censori Divorce Rumours: अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी ने पिछली बार ग्रैमी अवॉर्ड 2025 के रेड कार्पेट पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. दरअसल, बियांका इस दौरान स्किन कलर की ट्रांसपेरेंट शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में पहुंची थीं, जिसके बाद दोनों को तुरंत ही इवेंट से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि वे खुद ही इवेंट से चले गए थे. अब कई दिनों बाद दोनों अपने तलाक की खबरों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि उस विवाद के बाद दोनों तलाक लेने जा रहे हां. हालांकि, इन खबरों को झूठा बताया जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा था कि दोनों अलग हो रहे हैं और बियांका ने कान्ये से 5 मिलियन डॉलर की एलिमनी की मांगी है. लेकिन अब इस खबर को कपल की टीम ने पूरी तरह से गलत बताया है. 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' से बातचीत में बियांका की टीम ने कहा कि दोनों लॉस एंजिल्स में साथ हैं और वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. 

तलाक की खबरें हैं एक दम झूठीं

अफवाहों को खारिज करते हुए मिलो यियानोपोलोस ने भी कहा कि ये झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं और अगर ऐसा कुछ होता तो कान्ये और बियांका खुद इसकी जानकारी देते. दरअसल, कुछ समय पहले 'डेली लाइफ' नाम की एक मैगजीन ने दावा किया था कि ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान हुए विवाद के बाद दोनों अलग होने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कान्ये वेस्ट के एक करीबी दोस्त ने बताया था कि बियांका ने तलाक के लिए 5 मिलियन डॉलर की मांग रखी है। हालांकि, इस रिपोर्ट में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी. 

फिर किन्नर अखाड़े में शामिल हुईं ममता कुलकर्णी! 3 दिन पहले दिया था महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा; क्या है पूरा मामला?

तलाक के 1 महीने बाद की थी बियांका से शादी

मिलो यियानोपोलोस ने इसे सिर्फ एक झूठी कहानी बताया और कहा कि ये पहली बार नहीं है जब मीडिया में इस तरह की गलत अफवाहें फैलाई गई हैं. ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान कान्ये और बियांका सुर्खियों में आए थे. बियांका ने रेड कार्पेट पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी ड्रेस की आलोचना करते हुए इसे ‘अभद्र’ और ‘अश्लील’ बताया था. बता दें, दोनों ने 2022 में शादी की थी. तब किम कार्दशियन से कान्ये के तलाक को सिर्फ 1 महीना हुआ था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news